पिछले काफी समय से
खबरें आ रही हैं कि आईफोन 7 प्लस में डुअल रियर कैमरा हो सकता है। अब, भरोसेमंद केजीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषक मिंग शी कुओ ने भी इन अफवाहों को सही बताते हुए कहा है कि आने वाले समय में सभी प्रीमियम स्मार्टफोन में डुअल कैमरा एक जरूरी फीचर होगा। आईफोन 7 से इसकी शुरुआत होगी। आईफोन 7 प्लस में 5.5 इंच स्क्रीन के साथ रियर पर डुअल कैमरा सेटअप होगा।
अपनी पिछली रिपोर्ट में कुओ ने आईफोन 7 प्लस के आने वाले टॉप मॉडल में डुअल कैमरा होने की बात कही थी। लेकिन उन्होंने बेस मॉडल के सिंग रियर कैमरे के साथ आने का ही दावा किया था। बहरहाल, अब उनका कहना है कि 5.5 इंच स्क्रीन वाले आईफोन 7 प्लस के सभी वेरिएंट में डुअल रियर कैमरा होगा और सिंगर कैमरा वेरिएंट का कोई विकल्प नहीं मिलेगा। कुओ ने आगे कहा कि इसका मतलब है डुअल रियर कैमरे की तकनीकी जरूरतों को देखते हुए ऐप्पल को आईफोन 7 प्लस में 3 जीबी देना होगा।
9टू5 मैक की
रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 7 प्लस की बिक्री आईफोन 7 से ज्यादा होगी। कुओ का अनुमान है कि 2016 के अंतिम वित्त वर्ष में डुअल रियर कैमरे वाले आीफोन 7 प्लस की 20 से 30 मिलियन यनिट बेची जा सकती हैं।
इसके अलावा एक दूसरी
लीक में 4.7 इंच वाले आईफोन 7 और 5.5 इंच स्क्रीन वाले आईफोन 7 प्लस में स्मार्ट कनेक्टर और कैमरा स्केमेटिक्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने आई है। आईफोन 7 के स्केमेटिक स्केच से पता चलता है कि इस फोन का डिजाइन पिछले आईफोन 6एस से बहुत ज्यादा अलग नहीं होगा। वहीं आईफोन 7 प्लस, के रियर पर बने तीन छेद से इशारा मिलता है कि यह स्मार्टफोन निश्चित तौर पर स्मार्ट कनेक्टर के साथ पेश होगा। स्मार्ट कनेक्टर को सबसे पहले पिछले साल 12.9 इंच आईपैड प्रो और उसके बाद 9,7 इंच आईपैड प्रो में दिया गया था। हालांकि, अभी तक इस बात को लेकर कई रिपोर्ट में मतभेद है कि नए आईफोन में
3.5 एमएम जैक रहेगा या नहीं।इससे पहले एक लीक में आईफोन 7 के डमी यूनिट की
तस्वीर साझा की गई थी। इससे पता चला है कि ऐप्पल इस बार अपने फोन रियर हिस्से से एंटेना बैंड को हटाने में कामयाब हुई है। एंटेना बैंड को स्मार्टफोन के किनारे में दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।