iPhone 18 Pro के कैमरा में Apple करेगी अबतक का सबसे बड़ा बदलाव!

iPhone 18 Pro में एपल कैमरा में बड़ा बदलाव कर सकती है।

iPhone 18 Pro के कैमरा में Apple करेगी अबतक का सबसे बड़ा बदलाव!

Photo Credit: Apple

Apple अपनी अपकमिंग सीरीज में नए-नए इनोवेशन लेकर आती है।

ख़ास बातें
  • iPhone में अबतक आए मॉडल फिक्स कैमरा अपर्चर के साथ ही आते हैं।
  • कैमरा अपर्चर तय करता है फोटो खींचते समय लेंस के अंदर कितनी रोशनी पहुंचे।
  • वेरिएबल अपर्चर कैमरा उपलब्ध रोशनी के अनुसार खुद को एडजस्ट कर लेता है।
विज्ञापन
Apple अपनी अपकमिंग सीरीज में नए-नए इनोवेशन लेकर आती है। लेकिन iPhone 17 के बाद आने वाली सीरीज में एक बहुत बड़ा बदलाव कंपनी कर सकती है जो कि Android प्रेरित होगा। जी हां, एक लीक की मानें तो कंपनी Android की तर्ज पर अपने फोन में वेरिएबल अपर्चर कैमरा पहली बार शामिल करेगी। आखिर क्यों करने जा रही है एपल यह बदलाव, आइए विस्तार से जानते हैं। 

iPhone 18 Pro में Apple वेरिएबल अपर्चर कैमरा दे सकती है जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन मेकर कंपनियां काफी समय पहले से अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इस्तेमाल करना शुरू कर चुकी हैं। कैसा होता है वेरिएबल अपर्चर कैमरा? दरअसल कैमरा अपर्चर यह तय करता है कि फोटो खींचते समय लेंस के अंदर कितनी रोशनी पहुंचे। वेरिएबल अपर्चर कैमरा उपलब्ध रोशनी के अनुसार खुद को एडजस्ट कर लेता है। ज्यादा लाइट के समय अपर्चर छोटा हो जाता है जिससे फोटो बर्न न हो जाए, और कम लाइट के समय यह फैल जाता है ताकि कम रोशनी में फोटो साफ आए। 

iPhone 18 Pro फोन एपल ट्रेंड के मुताबिक 2026 में लॉन्च होगा। लेकिन एनालिस्ट मिंग ची कुओ ने इतने समय पहले ही अनुमान लगाया है कि कंपनी इस फोन में वेरिएबल अपर्चर कैमरा दे सकती है। ज्यादा लाइट में छोटा अपर्चर शार्प इमेज और डीप डेप्थ ऑफ फील्ड दे सकता है। वहीं, चौड़ा अपर्चर लेंस में ज्यादा लाइट आने देता है और डिम लाइट में भी फोटो को एक्सपोज कर सकता है। इसमें कम डेप्थ ऑफ फील्ड मिलती है और सब्जेक्ट के पीछे बैकग्राउंड ब्लर कर दिया जाता है। 

इससे पहले लीक्स में सामने आया था कि कंपनी वेरिएबल अपर्चर वाला कैमरा iPhone 17 के साथ पेश कर सकती है। लेकिन टिप्स्टर कुओ के अनुसार अब यह फीचर iPhone 18 सीरीज के साथ लॉन्च होगा जिसके लिए यूजर्स को 2026 तक इंतजार करना होगा। कुओ का अनुमान है कि यह फीचर कंपनी फोन के मेन कैमरा में ही देगी। 

iPhone में अबतक आए मॉडल फिक्स कैमरा अपर्चर के साथ ही आते हैं। इसमें सीमित लाइट आती है और डेप्थ ऑफ फील्ड पर यूजर कंट्रोल नहीं मिलता है। लेकिन वेरिएबल अपर्चर के साथ यूजर को इन सेटिंग्स पर बेहतर कंट्रोल मिलता है और एक प्रोफेशनल कैमरा जैसा फोटो यहां से खींचा जा सकता है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »