Apple अपनी अपकमिंग सीरीज में नए-नए इनोवेशन लेकर आती है। लेकिन
iPhone 17 के बाद आने वाली सीरीज में एक बहुत बड़ा बदलाव कंपनी कर सकती है जो कि Android प्रेरित होगा। जी हां, एक लीक की मानें तो कंपनी Android की तर्ज पर अपने फोन में वेरिएबल अपर्चर कैमरा पहली बार शामिल करेगी। आखिर क्यों करने जा रही है एपल यह बदलाव, आइए विस्तार से जानते हैं।
iPhone 18 Pro में
Apple वेरिएबल अपर्चर कैमरा दे सकती है जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन मेकर कंपनियां काफी समय पहले से अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इस्तेमाल करना शुरू कर चुकी हैं। कैसा होता है वेरिएबल अपर्चर कैमरा? दरअसल कैमरा अपर्चर यह तय करता है कि फोटो खींचते समय लेंस के अंदर कितनी रोशनी पहुंचे। वेरिएबल अपर्चर कैमरा उपलब्ध रोशनी के अनुसार खुद को एडजस्ट कर लेता है। ज्यादा लाइट के समय अपर्चर छोटा हो जाता है जिससे फोटो बर्न न हो जाए, और कम लाइट के समय यह फैल जाता है ताकि कम रोशनी में फोटो साफ आए।
iPhone 18 Pro फोन एपल ट्रेंड के मुताबिक 2026 में लॉन्च होगा। लेकिन एनालिस्ट मिंग ची कुओ ने इतने समय पहले ही
अनुमान लगाया है कि कंपनी इस फोन में वेरिएबल अपर्चर कैमरा दे सकती है। ज्यादा लाइट में छोटा अपर्चर शार्प इमेज और डीप डेप्थ ऑफ फील्ड दे सकता है। वहीं, चौड़ा अपर्चर लेंस में ज्यादा लाइट आने देता है और डिम लाइट में भी फोटो को एक्सपोज कर सकता है। इसमें कम डेप्थ ऑफ फील्ड मिलती है और सब्जेक्ट के पीछे बैकग्राउंड ब्लर कर दिया जाता है।
इससे पहले लीक्स में सामने आया था कि कंपनी वेरिएबल अपर्चर वाला कैमरा iPhone 17 के साथ पेश कर सकती है। लेकिन टिप्स्टर कुओ के अनुसार अब यह फीचर iPhone 18 सीरीज के साथ लॉन्च होगा जिसके लिए यूजर्स को 2026 तक इंतजार करना होगा। कुओ का अनुमान है कि यह फीचर कंपनी फोन के मेन कैमरा में ही देगी।
iPhone में अबतक आए मॉडल फिक्स कैमरा अपर्चर के साथ ही आते हैं। इसमें सीमित लाइट आती है और डेप्थ ऑफ फील्ड पर यूजर कंट्रोल नहीं मिलता है। लेकिन वेरिएबल अपर्चर के साथ यूजर को इन सेटिंग्स पर बेहतर कंट्रोल मिलता है और एक प्रोफेशनल कैमरा जैसा फोटो यहां से खींचा जा सकता है।