अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी Apple ने पिछले वर्ष iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को A16 बायोनिक चिप के साथ लॉन्च किया था। इस वर्ष कंपनी के iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने की संभावना है। इस सीरीज के iPhone 15 Pro मॉडल्स में नया A17 बायोनिक चिप दिया जा सकता है।
एक नए लीक में बताया गया है कि पुराने चिप की तुलना में A17 बायोनिक SoC में GPU से जुड़े सुधार किए गए हैं। इसमें एपल की सप्लायर ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) की 3 nm प्रोसेसर टेक्नोलॉजी हो सकती है।
एपल के नए A17 बायोनिक चिप में छह CPU कोर्स और छह GPU कोर्स शामिल हैं। इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.70 GHz की है। टिप्सटर Unknownz21 (@URedditor) ने बताया है कि iPhone 14 Pro मॉडल्स में इस्तेमाल किए गए A16 बायोनिक चिप में छह CPU कोर्स और पांच GPU कोर्स हैं। इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.46 GHz की है।
हाल ही में एक अन्य लीक में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में 8 GB का RAM होने की अटकल थी। हालांकि, Unknownz21 का कहना है कि इन स्मार्टफोन्स में 6 GB का LPDDR5 RAM होगा। आमतौर पर, एपल अपनी आईफोन यूनिट्स में RAM के बारे में खुलासा नहीं करती। एपल के नई
आईफोन सीरीज 13 सितंबर को लॉन्च करने की संभावना है। इसके लिए प्री-ऑर्डर्स 15 सितंबर से शुरू हो सकते हैं। इससे पहले MacRumors की रिपोर्ट में Barclays के एनालिस्ट Tim Long के हवाले से बताया गया था कि iPhone 15 Pro का प्राइस iPhone 14 Pro से 100 डॉलर तक अधिक हो सकता है, जबकि iPhone 15 Pro Max के प्राइस में iPhone 14 Pro Max की तुलना में 100 से 200 डॉलर की बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि, iPhone 15 और iPhone 15 Plus का प्राइस संमान रह सकता है।
अमेरिका में iPhone 14 Pro को 999 डॉलर (लगभग 79,555 रुपये) के शुरुआती प्राइस के साथ लॉन्च किया गया था। एपल ने सप्लायर्स को इस वर्ष iPhone 15 की लगभग 8.5 करोड़ यूनिट्स बनाने को कहा है। ग्लोबल इकोनॉमी में कमजोरी और स्मार्टफोन मार्केट में कमी होने के पूर्वानुमान के बावजूद एपल ने आईफोन की नई सीरीज की बड़ी संख्या में सप्लाई तैयार रखने की योजना बनाई है।