Amazon Great Republic Day Sale 2024 शुरू होने में बस कुछ ही घंटे का समय रह गया है। सेल में स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज में ऑफर और डिस्काउंट्स की भरमार होने वाली है। अगर आप इन दिनों
iPhone 13 खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस सेल में यह फोन आपको बेहतरीन डील में मिल सकता है। फोन को 2021 में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 50 हजार रुपये से भी कम होने वाली है।
Amazon Great Republic Day Sale प्राइम मेंबर्स के लिए 13 जनवरी (रात 12 बजे) से ही शुरू हो जाएगी। जबकि नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए यह अगले दिन शुरू होगी। सेल में iPhone 13 को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वर्तमान में फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 52,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा
iPhone 14,
iPhone 14 Plus, और
iPhone 14 Pro पर भी भारी डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है।
iPhone 13 सस्ती कीमत में खरीदने के लिए कस्टमर SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके अलावा EMI ट्रांजैक्शन पर भी इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। जिसमें फोन को 1000 रुपये और सस्ता खरीदा जा सकता है। इस तरह से फोन की प्रभावी कीमत 48,999 रुपये हो जाती है। इतना ही नहीं, फोन पर अगर एक्सचेंज ऑफर लगाते हैं तो 22,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है!
iPhone 13 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले पैनल मिलता है। इसमें 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में A15 Bionic चिप लगी है। कंपनी ने रैम और बैटरी की जानकारी नहीं दी है। यह सॉफ्टवेयर अपडेट के लिहाज से iOS 17.2 तक अपडेट लेता रहेगा जो कि एपल ओएस का लेटेस्ट वर्जन है।
इसके कैमरा की बात करें तो डिवाइस में रियर में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिलता है। साथ में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ सेल्फी कैमरा मिलता है। 5G, 4G LTE, और Bluetooth 5 की कनेक्टिविटी इसमें मिल जाती है। फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेट किया गया है।