Infinix की ओर से Infinix Zero 5G 2023 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जो कि कंपनी की ओर से लेटेस्ट पेशकश है। इससे पहले कंपनी ने Zero 5G को लॉन्च किया था, जो कि कंपनी का पहला 5जी स्मार्टफोन था। अब इसका सक्सेसर बनकर Infinix Zero 5G 2023 आया है जिसमें 6.8 इंच आईपीएस डिस्प्ले मिलता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और MediaTek Dimensity 1080 5G SoC है। फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा है जिसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में और कौन से खास फीचर्स हैं, ये सारी जानकारी नीचे दी जा रही है।
Infinix Zero 5G 2023 की कीमत
कंपनी ने
Infinix Zero 5G 2023 की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया है। इसके कलर वेरिएंट्स की बात करें तो फोन को पर्ल व्हाइट, कोरल ओरेंज और सब्मरीनर ब्लैक में
लिस्ट किया गया है। इसके पहले आए
Infinix Zero 5G को फरवरी में
लॉन्च किया गया था, जिसका 8 जीबी रैम और 128 स्टोरेज मॉडल 19,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया था। इसे कॉस्मिक ब्लैक और स्काईलाइट ओरेंज शेड में लॉन्च किया गया था।
Infinix Zero 5G 2023 के स्पेसिफिकेशंस
Infinix Zero 5G 2023 एक डुअल (नैनो) सिम फोन है जो एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 पर चलता है। फोन में 1,080x2,460 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.78 इंच का डिस्प्ले है जो कि एक आईपीएस पैनल है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 1080 5G चिपसेट है जिसके साथ 8 जीबी रैम और Mali-G68 MC4 GPU की पेअरिंग है। फोन 5जीबी तक एक्सपेंडेबल रैम को भी सपोर्ट करता है।
कैमरा डिपार्टमेंट देखें तो इसमें रियर में तीन कैमरा मिलते हैं जिसमें क्वाड रियर फ्लैश है। मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ में 2 मेगापिक्सल के 2 और कैमरा हैं। सेल्फी के लिए यह फ्रंट में 16MP कैमरा से लैस है। रियर कैमरा से फोन में 30fps की दर से 4K वीडियो शूट किया जा सकता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 256GB है। यह एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक और बढ़ाई जा सकती है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6 a/b/g/n/ac/ax, 5G, FM रेडियो, Bluetooth, GPS, OTG, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है। सेंसर्स में ई-कम्पास, लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, जी-सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। यह साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी सपोर्ट करता है। फोन में 5000एमएएच बैटरी है जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। यह 32 घंटे तक का टॉकटाइम दे सकती है। डिवाइस के डाइमेंशन 168.73x76.53x8.9mm और वजन 201 ग्राम है।