Infinix की ओर से भारत में नए स्मार्टफोन Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo को लॉन्च किया गया है। चीनी कंपनी ने दोनों ही फोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है। डिवाइसेज में Mediatek Dimensity SoC दिया गया है और 6.78 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोटोग्राफी के लिए ब्रैंड ने इनमें पीछे की ओर तीन कैमरा वाला सेटअप दिया है जिसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है। साथ ही बड़ी बैटरी से डिवाइसेज को नवाजा है जिसमें 5000एमएएच कैपिसिटी है। जल्दी से चार्ज होने के लिए इनमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इनकी कीमत और सभी फीचर्स की जानकारी नीचे दी जा रही है।
Infinix Zero 5G 2023, Infinix Zero 5G 2023 Turbo की भारत में कीमत, उपलब्धता
Infinix Zero 5G 2023 को कंपनी ने 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 17,999 रुपये में पेश किया है। वहीं,
Infinix Zero 5G 2023 Turbo को कंपनी ने 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के सिंगल मॉडल के साथ 19,999 रुपये में पेश किया है। फोन को कोरल ओरेंज, पर्ली व्हाइट, और सबमरीनर ब्लैक में खरीदा जा सकता है। दोनों मोबाइल डिवाइसेज को Flipkart पर लिस्ट किया गया है और इनकी सेल 11 फरवरी से शुरू होने वाली है।
सेल ऑफर्स में एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है जिसमें Infinix Zero 5G 2023 पर 1500 रुपये की छूट दी जा रही है जबकि Infinix Zero 5G 2023 Turbo पर इसी ऑफर के तहत 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, अगर आपके पुराने फोन की कीमत 10 हजार रुपये तक मिल जाती है। इसके अलावा कस्टमर्स नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी ले सकते हैं।
Infinix Zero 5G 2023, Infinix Zero 5G 2023 Turbo के स्पेसिफिकेशंस
Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo के स्पेसिफिकेशंस में काफी कुछ समानताएँ दी गई हैं। दोनों फोन XOS स्किन के साथ Android 12 आधारित हैं। दोनों में रियर ट्रिपल कैमरा है। साथ ही इनके बैटरी और चार्जिंग स्पेक्स भी एक जैसे हैं। Infinix Zero 5G 2023 Turbo में चिपसेट का अंतर आ जाता है।
दोनों डिवाइसेज में डुअल नैनो सिम सपोर्ट दिया गया है। इनमें 6.78 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Infinix Zero 5G 2023 में MediaTek Dimensity 920 5G SoC दिया गया है जबकि Infinix Zero 5G 2023 Turbo में MediaTek Dimensity 1080 5G SoC है। फोन में 8 जीबी रैम है जिसे 5जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है।
कैमरा डिपार्टमेंट पर नजर डालें तो दोनों ही डिवाइसेज 50MP मेन कैमरा वाले ट्रिपल लेंस सेटअप के साथ आते हैं। सेकंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल है और तीसरा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इनमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट स्नैपर है जिसके साथ डुअल फ्रंट फ्लैश भी दिया गया है। कैमरा में सुपर नाइट मोड भी दिया गया है जिससे कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें खींचे जाने की बात कही गई है।
Infinix Zero 5G 2023 में 128GB स्टोरेज मिलती है जबकि टर्बो मॉडल में 256 जीबी स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइसेज में Wi-Fi, 5G, Bluetooth, GPS, 3.5mm जैक, USB Type-C पोर्ट आदि देखने को मिल जाते हैं। दोनों ही फोनों में 5,000mAh की बैटरी कैपिसिटी है जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।