Infinix Zero 5G स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते ही नाइजीरिया में लॉन्च किया गया था, वहीं अब यह फोन भारत में भी लॉन्च हो चुका है। इनफिनिक्स जीरो 5जी फोन कंपनी का पहला 5जी स्मार्टफोन है। इस फोन में 120 हर्टज़ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम दी गई है। साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Infinix Zero 5G Price and Availability in India
Infinix Zero 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में 19,999 रुपये है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन की सेल 18 फरवरी दोपहर 12 बजे
Flipkart पर शुरू होगी।
Infinix Zero 5G Specifications and Features
डुअल-सिम (नैनो) इनफिनिक्स ज़ीरो 5जी एंड्रॉयड 10 पर आधारित XOS 10 पर चलता है। फोन में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (2460 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट मिलता है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी LPDDR5 रैम मिलती है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। फोन में वर्चुअल रैम भी दी गई है जो कि 5 जीबी तक की है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है।
फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 168.73×76.53×8.77mm और भार 199 ग्राम है।