स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने Infinix Zero 5G 2023 को गुरुवार को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1080 5G SoC पर काम करता है। इस फोन में होल पंच कटआउट के साथ IPS LCD स्क्रीन दी गई है। ब्लैक, ऑरेंज और व्हाइट कलर में उपलब्ध यह स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 33वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। आइए इन स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Infinix Zero 5G 2023 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो
Infinix Zero 5G 2023 की
कीमत $239 यानी कि लगभग 19,400 रुपये है। भारत में यह स्मार्टफोन आएगा या नहीं फिलहाल इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिली है। कलर ऑप्शन के लिए यह ब्लैक, ऑरेंज और व्हाइट कलर में मिलेगा।
Infinix Zero 5G 2023 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस के मामले में Infinix Zero 5G 2023 एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड XOS 12 पर काम करता है। इस फोन में 6.78 इंच की फुल HD+ IPS LTPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2460 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 1080 5G SoC दिया गया है, जिसके साथ में Arm Mali-G68 MC4 GPU भी है। स्टोरेज के लिए इसमें 8GB RAM है, जिसे 5GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
कैमरा के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरा दिए गए हैं। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में वाई-फाई, 5जी सपोर्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस, ओटीजी, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। सेंसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ई-कंपास, लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, जी-सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।