बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Infinix की Note 40 Pro 5G सीरीज 12 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगी। इसमें Infinix Note 40 Pro+ 5G और Note 40 Pro 5G शामिल होंगे। इन स्मार्टफोन्स का पिछले महीने इंटरनेशनल लॉन्च किया गया था। इनकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए की जाएगी। Infinix ने Note 40 Pro 5G सीरीज की खरीदारी पर उपलब्ध अर्ली बर्ड ऑफर का खुलासा किया है।
इस सीरीज के
स्मार्टफोन्स को 12 अप्रैल को खरीदने वालों को अर्ली बर्ड ऑफर में 4,999 रुपये की MagKit मुफ्त दी जाएगी। इस MagKit में 3,020 mAh की बैटरी के साथ Infinix MagPower पावर बैंक और वीगन लेदर फिनिश में Infinix MagCase शामिल है। यह ऑफर केवल लॉन्च के दिन इन स्मार्टफोन्स को खरीदने पर ही उपलब्ध होगा। इन दोनों स्मार्टफोन्स में ऑल-राउंड फास्टचार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी है जो 100 W वायर्ड हायपर चार्जिंग, 20 W वायरलेस Mag चार्जिंग और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Infinix Note 40 Pro+ 5G और Note 40 Pro 5G में 12 GB का RAM और 12 GB का अतिरिक्त वर्चुअल RAM होगा।
इन स्मार्टफोन्स का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इनमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7020 SoC दिया जाएगा। Infinix Note 40 Pro+ 5G और Note 40 Pro 5G की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इनमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इस सीरीज के Pro मॉडल में 5,000 mAh की बैटरी 45 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ होगी और Pro+ मॉडल में में 4,600 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
देश में Infinix Note 40 Pro 5G को Titan Gold, Vintage Green और Obsidian Black कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इंटरनेशनल मार्केट में इस स्मार्टफोन को Titan Gold और Vintage Green कलर्स में पेश किया गया है। इसका प्राइस 289 डॉलर (लगभग 24,000 रुपये) है। Infinix Note 40 Pro+ 5G को Vintage Green और Obsidian Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसका
प्राइस 309 डॉलर (लगभग 25,000 रुपये) से शुरू होता है। पिछले कुछ वर्षों में मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में Infinix की बिक्री तेजी से बढ़ी है।