आईबॉल ने नया एंडी ब्लिंक 4जी स्मार्टफोन पेश किया है। इस हैंडसेट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। फिलहाल, आईबॉल एंडी ब्लिंक 4जी स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि इस हैंडसेट की बिक्री भारत में जल्द शुरू होगी।
आईबॉल एंडी ब्लिंक 4जी एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसके दोनों सिम स्लॉट 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है। स्मार्टफोन में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम मौजूद रहेगा। फोन का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्स का। दोनों ही कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश मौजूद हैं।
इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 4जी के अलावा आईबॉल एंडी ब्लिंक 4जी में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। इस हैंडसेट में यूज़र 21 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं को लिख और पढ़ पाएंगे। यह एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर से लैस है। एंडी ब्लिंक 4जी में मौजूद 2300 एमएएच की बैटरी को बाहर भी निकाला जा सकता है। यह स्मार्टफोन प्रोटेक्टिव कवर के साथ आएगा। इसके अलावा यूज़र एंडी ब्लिंक 4जी में एफएम रेडियो को रिकॉर्ड भी कर पाएंगे। इसके अलावा ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फ़ीचर भी मौजूद है।
याद रहे कि आईबॉल ने पिछले महीने भारत में
एंडी 5.5एच वेबर 4जी और
एंडी 5क्यू गोल्ड 4जी हैंडसेट
भारत में लॉन्च किया था। दोनों ही हैंडसेट को कंपनी की वेबसाइट पर तस्वीरों और स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया गया था। इनकी कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।