हुवावे पी20 और पी20 प्रो स्मार्टफोन को फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित एक इवेंट में मंगलवार को पेश किया गया। याद रहे कि इससे पहले कंपनी ने हुवावे पी20 लाइट को कई यूरोपीय मार्केट में लॉन्च कर दिया था। इस चीनी कंपनी ने लॉन्च इवेंट में बताया कि उसकी पी सीरीज़ के स्मार्टफोन एआई से लैस कैमरा फीचर और लाइका के साथ साझेदारी में बनाए गए कैमरे के साथ आते हैं। इस मौके पर कंपनी के नए लोगो से भी पर्दा उठाया गया। दोनों ही स्मार्टफोन चार रंग में उपलब्ध होंगे- ग्रेफाइट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, पिंक गोल्ड और ट्वाइलाइट।
Huawei P20, P20 Pro की कीमत
Huawei P20 की कीमत 649 यूरो (करीब 52,200 रुपये) है, जबकि P20 Pro हैंडसेट 899 यूरो (करीब 72,300 रुपये) में मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराने की बात कही गई है। उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।
Huawei P20, P20 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर
Huawei P20 और P20 Pro डुअल सिम स्मार्टफोन हैं जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलते हैं। इनमें गूगल एआरकोर के लिए सपोर्ट मौज़ूद है और ये कस्टमाइज़ गूगल असिस्टेंट के साथ आते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुवावे हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। Huawei P20 में 4 जीबी रैम है और पी20 प्रो 6 जीबी रैम के साथ आएगा। दोनों ही हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। फोन 460 डिग्री फेस अनलॉक फीचर के साथ आते हैं। इनके बारे में 0.6 सेकेंड में हैंडसेट को अनलॉक करने का दावा है।
Huawei P20 में 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) आरजीबीडब्ल्यू फुलव्यू डिस्प्ले है। वहीं, Huawei P20 Pro में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2240 पिक्सल) ओलेड फुलव्यू डिस्प्ले है। दोनों ही फोन के फ्रंट पैनल पर आईफोन X जैसा नॉच है। हुवावे ने बताया है कि पी20 को वाटर और डस्ट के लिए आईपी53 की रेटिंग मिली है। बैटरी 3400 एमएएच की है। वहीं,
Huawei P20 Pro को आईपी67 की रेटिंग मिली है और इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है। दोनों ही हैंडसेट की बैटरी हुवावे सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट ककती हैं।
हुवावे पी20 में डुअल कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एक 12 मेगापिक्सल आरजीबी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। इसके साथ मौज़ूद है 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर जो एफ/1.6 अपर्चर वाला है। कंपनी का कहना है कि इससे कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी परफॉर्मेंस मिलेगी। वहीं, फ्रंट पैनल पर 24.8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
वहीं, हुवावे पी20 प्रो में पिछले हिस्से पर दो नहीं, तीन कैमरे हैं। सबसे ऊपर 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह 3X ऑप्टिकल ज़ूम वाला लाइका टेलीफोटो लेंस हैं। दूसरा, 40 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर है। वहीं, तीसरा 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। इसका फ्रंट कैमरा हुवावे पी20 वाला ही है।