Huawei P Smart Z को लॉन्च कर दिया गया है। कुछ दिन पहले ही Huawei के इस फोन को अमेज़न इटली की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। अब इसे चुपचाप स्पेन और इटली में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। स्मार्टफोन पॉप-अप सेल्फी कैमरे और टू टोन फिनिश के साथ आता है। कंपनी मार्केट में पहले ही Huawei P Smart (2019) और Huawei P Smart+ (2019) स्मार्टफोन को उपलब्ध करा चुकी है। नया हैंडसेट इसी परिवार का हिस्सा होगा। अहम खासियतों की बात करें तो स्मार्टफोन 6.59 इंच की स्क्रीन, एंड्रॉयड 9 पाई और किरिन 710एफ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा।
Huawei P Smart Z की कीमत
Huawei ने अपनी वेबसाइट पर पी स्मार्ट ज़ेड की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन Amazon Italy की लिस्टिंग के मुताबिक, यूरोप में इस फोन की कीमत 279.90 यूरो (करीब 21,700 रुपये) होगी। फोन की उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। हुवावे की वेबसाइट से पता चला है कि हुवावे पी स्मार्ट ज़ेड मिडनाइट ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन और सेफायर ब्लू रंग में मिलेगा।
फिलहाल, इस स्मार्टफोन भारत लाए जाने के संबंध में कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है।
Huawei P Smart Z स्पेसिफिकेशन
हुवावे पी स्मार्ट ज़ेड एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलेगा। डुअल सिम स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। Huawei P Smart Z में ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 4,000 एमएएच की बैटरी है।
नए हुवावे स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। यहां एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा। हैंडसेट में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा।
अन्य स्पेसिफिकेशन में 64 जीबी स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट (512 जीबी तक), 4जी एलटीई सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। इस फोन की बैटरी 4000 एमएएच की होगी और यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा। फोन का वज़न 196.8 ग्राम है।