हुवावे ने आईएफए 2016 में गुरुवार को अपनी नोवा सीरीज में दो नए स्मार्टफोन नोवा और नोवा प्लस लॉन्च कर दिए। इसके साथ ही कंपनी ने मीडियापैड एम3 टैबलेट भी लॉन्च किया है।
हुवावे नोवा स्मार्टफोन की कीमत 399 यूरो (करीब 29,800 रुपये) है जबकि
हुवावे नोवा प्लस की कीमत 429 यूरो (करीब 32,000 रुपये) है। वहीं
हुवावे मीडियापैड एम3 के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (करीब 26,100 रुपये) जबकि 64 जीबी वाई-फाई ओनली व
32 जीबी एलटीई वेरिएंट की कीमत 399 यूरो (करीब 29,800 रुपये), वहीं 64 जीबी एलटीई वेरिएंट की कीमत 449 यूरो (करीब 37,300 रुपये) है। ये स्मार्टफोन अक्टूबर से 50 बाजारों में उपलब्ध होगा जबकि मीडियापैड एम3 26 सितंबर से 14 देशों में मिलेगा।
हुवावे नोवा और नोवा प्लस में डिज़ाइन के अलावा सभी फ़ीचर एक जैसे हैं लेकिन दोनों को ही एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्युनमिनियम से बनाया गया है। दोनों स्मार्टफोन के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। जहां नोवा हुवावे पी9 स्मार्टफोन की तरह दिखता है वहीं नोवा प्लस में हुवावे मेट एस या हुवावे जी9 प्लस की झलक देखने को मिलती है। दोनों ही फोन टाइटेनियम ग्रे, मिस्टिक सिल्वर और प्रेस्टीज गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेंगे।
हाइब्रिड डुअल सिम वाला नोवा एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की ईएमयूआई 4.1 स्किन दी गई है। इसमें 5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर व 3 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा व अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
हुवावे नोवा में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी) तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में 4जी एलटीई (कैट. 6) कनेक्टिविटी, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट व 3020 एमएएच की बैटरी है।
हुवावे नोवा प्लस को हुवावे जी9 प्लस का इंटरनेशनल वेरिएंट बताया जा रहा है। इस फोन के सारे स्पेसिफिकेशन नोवा स्मार्टफोन की तरह ही हैं, दोनों फोन में कुछ मुख्य फर्क हैं। नोवा प्लस में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 4000 एमएएच की बैटरी है।
अब बात हुवावे मीडियापैड एम3 की, एल्युमिनियम बॉडी वाला यह टैबलेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर ईएमयूआई 4.1 स्किन दी गई है। इस फोन में 8.4 इंच क्वाडएचडी (2560x1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। और इसमें ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 950 प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम है।
जैसा कि हमने बताया, यह टैब 64 जीबी वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा एक एलटीई वेरिएंट भी पेश किया गया है। स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल फ्रंट व रियर कैमरा है।
हुवावे ने स्पीकर और ऑडियो टेक व बिल्ट-इन इक्वलाइज़र के लिए हार्मन/कार्डन के साथ साझेदारी की है। मीडियापैड एम3 के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है।