Huawei Nova 4 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन फ्रंट कैमरे के लिए डिस्प्ले होल के साथ आता है। लेकिन यह इस फीचर के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला फोन नहीं है। क्योंकि बीते हफ्ते ही हुवावे के हॉनर ब्रांड ने Honor V20 ऊर्फ Honor View 20 को पेश किया था जिसे 26 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है। Huawei Nova 4 के अहम खासियत की बात करें तो यह 48 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है जो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का हिस्सा है। ग्रेडिएंट कलर डिज़ाइन वाले Huawei Nova 4 की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है।
Huawei Nova 4 कीमत
हुवावे नोवा 4 का 48 मेगापिक्सल कैमरा वेरिएंट को 3,399 चीनी युआन (करीब 35,300 रुपये) में बेचा जाएगा। इस फोन का 20 मेगापिक्सल कैमरा वेरिएंट 3,099 चीनी युआन (करीब 32,200 रुपये) का है। हुवावे का यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा।
Huawei Nova 4 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) Huawei Nova 4 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 पर चलेगा। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2310 पिक्सल) डिस्प्ले है, वो भी 19.25:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इस स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 86.3 प्रतिशत है। Huawei Nova 4 ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर पर चलेगा। इसके साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं।
Huawei Nova 4 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, इस फोन के दो वेरिएंट हैं। एक वेरिएंट में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। दूसरे वेरिएंट में 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर के अलावा एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। यह सेटअप सिंगल एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। कंपनी ने रियर कैमरा सेटअप में ईआईएस, 4K वीडियो सपोर्ट, एआई ब्यूटी और पीडीएएफ होने की बात की है।
Huawei Nova 4 में फ्रंट पैनल पर डिस्प्ले में एक छेद है। इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाले 25 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे को जगह मिली है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और किसी माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करेगा। हुवावे नोवा 4 की बैटरी 3,750 एमएएच की है।