Huawei Nova 4 नए अवतार में लॉन्च, जानें खासियतें

Huawei Nova 4 का नया वेरिएंट चीनी मार्केट में उतारा गया है। याद रहे कि गुरुवार को ही चीनी कंपनी ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Huawei Nova 4e को लॉन्च किया था।

Huawei Nova 4 नए अवतार में लॉन्च, जानें खासियतें
ख़ास बातें
  • Huawei Nova 4 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है
  • Huawei Nova 4 में फ्रंट पैनल पर डिस्प्ले में एक छेद है
  • हुवावे नोवा 4 में एंड्रॉयड 9.0 पाई है
विज्ञापन
Huawei Nova 4 का नया वेरिएंट चीनी मार्केट में उतारा गया है। याद रहे कि गुरुवार को ही चीनी कंपनी ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Huawei Nova 4e को लॉन्च किया था। हुवावे नोवा 4 का नया वेरिएंट ज़्यादा स्टोरेज वाला है। नया वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। कंपनी ने पहले ही हुवावे नोवा 4 के दो वेरिएंट उतारे थे। इनमें कैमरा सेंसर का अंतर है। अब तक Huawei Nova 4 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले दो वेरिएंट थे। एक 8 जीबी रैम वेरिएंट में पिछले हिस्से पर48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, जबकि दूसरे 8 जीबी रैम वेरिएंट में 20 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है।
 

Huawei Nova 4 कीमत

हुवावे ने हुवावे नोवा 4 के नए वेरिएंट के लॉन्च की जानकारी Weibo पोस्ट के ज़रिए दी। Huawei Nova 4 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट का दाम 2799 चीनी युआन (करीब 29,500 रुपये) है। हुवावे नोवा 4 के 48 मेगापिक्सल कैमरा वेरिएंट को 3,399 चीनी युआन (करीब 35,300 रुपये) में बेचा जाता है। इस फोन का 20 मेगापिक्सल कैमरा वेरिएंट 3,099 चीनी युआन (करीब 32,200 रुपये) का है।
 

Huawei Nova 4 स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम (नैनो) Huawei Nova 4 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 पर चलेगा। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2310 पिक्सल) डिस्प्ले है, वो भी 19.25:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इस स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 86.3 प्रतिशत है। Huawei Nova 4 ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर पर चलेगा। नए वेरिएंट में 6 जीबी रैम दिए गए हैं।

Huawei Nova 4 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर के अलावा एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। यह सेटअप सिंगल एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। कंपनी ने रियर कैमरा सेटअप में ईआईएस, 4K वीडियो सपोर्ट, एआई ब्यूटी और पीडीएएफ होने की बात की है।

Huawei Nova 4 में फ्रंट पैनल पर डिस्प्ले में एक छेद है। इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाले 25 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे को जगह मिली है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और किसी माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करेगा। हुवावे नोवा 4 की बैटरी 3,750 एमएएच की है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.40 इंच
प्रोसेसरहाइसिलिकॉन किरिन 970
फ्रंट कैमरा25-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता3750 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 9.0
रिज़ॉल्यूशन1080x2310 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi K90 Pro Max, K90 Pro का लॉन्च आज, 7500mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग से होंगे लैस!
  2. India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आज, जानें कब और कहां देखें लाइव प्रसारण
  3. Nubia Z80 Ultra vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट?
  4. 5000 रुपये के अंदर ये कार एयर प्यूरीफायर आपको देंगे साफ हवा
  5. Oppo Reno 15 Pro Max में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 
  6. Apple ने कमजोर डिमांड की वजह से घटाई iPhone Air की मैन्युफैक्चरिंग!
  7. Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी! तुरंत अपडेट करें सिस्टम नहीं तो...
  8. Nubia Z80 Ultra हुआ लॉन्च: 7200mAh बैटरी, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज जैसे जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत
  9. Redmi K90 होगा अलगा फ्लैगशिप-किलर? 7100mAh बैटरी, Bose डुअल स्पीकर्स के साथ 23 अक्टूबर को होगा लॉन्च
  10. OnePlus Ace 6 में मिल सकती है 7,800mAh की बैटरी, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »