हुवावे ने अपने दो नए मीडियापैड टैबलेट
मीडियापैड टी3 और
मीडियापैड टी3 7 टैबलेट लॉन्च कर दिए हैं। दोनों टैबलेट को कंपनी ने कीमत और उपलब्धता की जानकारी के बिना लिसट कर दिया है। जल्द ही नए मीडियापैड टैबलेट की बिक्री शुरू होने की उम्मीद है।
हुवावे मीडियापैड टी3 में 8 इंच आईपीएस डिस्प्ले है जो 1280x800 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के
साथ आता है। इस टैबलेट में एक क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 (एमएसएम8917) प्रोसेसर है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। इस टैबलेट में 2 या 3 जीबी रैम मिलेगा। यह टैबलेट 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
मीडियापैड टी3 ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास और वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर सपोर्ट दिए गए हैं। यह टैबलेट स्पेस ग्रे और लग्ज़ूरियस गोल्ड कलर में मिलेगा। इस टैबलेट का वज़न 350 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 211x124.6x7 मिलीमीटर है।
हुवावे मीडियापैड टी3 7 की बात करें तो यह 1024x600 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाले छोटा 7 इंच आईपीएस डिस्प्ले वाला टैबलेट है। इस डिवाइस में एक क्वाड-कोर मीडियाटेक (एमटी8127) प्रोसेसर है जो 1.3 गीगाहर्ट़्ज़ पर चलता है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है। यह टैबलेट 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा।
एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित ईएमयूआई 4.1 पर चलने वाले इस टैबलेट में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा है। इसमें 3100 एमएएच की बैटरी है।
चीनी कंपनी ने हुवावे मीडियापैड टी3 की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन जाने-माने टिप्सटर रोलैंड क्वांड ने 8 इंच वेरिएंट के 219 यूरो (करीब 15,000 रुपये) और 7 इंच वेरिंट के 129 यूरो (करीब 9,000 रुपये) के आसपास लॉन्च होने
की उम्मीद जताई है। गौर करने वाली बात है कि मीडियापैड टी3 और मीडियापैड टी 7 टैबलेट की ये अंतिम कीमतें नहीं हैं।