कथित एचटीसी यू (एचटीसी यू 11) 16 मई को लॉन्च होने के लिए तैयार है। एक बार फिर लॉन्च से पहले बेंचमार्क साइट पर हुई लिस्टिंग से इस फोन के स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस परिणाम का खुलासा हुआ है। एचटीसी यू में मैटेलिक किनारों के साथ 'एज सेंसर' होंगे जिससे टैप, स्वाइप और फोन को
स्क्वीज़ कर कई फंक्शन परफॉर्म कए जा सकेंगे।गीकबेंच लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन के एचटीसी सीबीपी कोडनेम के साथ आने का खुलासा हुआ है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसके एचटीसी यू होने का पता चलता है। सिंगल-कोर टेस्ट में फोन ने 1912 जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 6137 स्कोर किया। याद दिला दें कि,
गैलेक्सी एस8 ने सिंगल-कोर में 1916 जबकि मल्टी-कोर में 6011 स्कोर किया था। और
गैलेक्सी एस8+ ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर में क्रमशः 1929 और 6084 स्कोर किया था। दोनों डिवाइस की परफॉर्मेंस में बहुत ज़्यादा फर्क नहीं है। बता दें कि गैलेक्सी एस8+ में स्नैपड्रैगनन 835 प्रोसेसर दिया गया है और एचटीसी यू में भी यही सेंसर है।
हालांकि, आईफोन 8 ने गीकबेंच पर सिंगल-कोर में 4537 और मल्टी-कोर में 8975 स्कोर किया। बाज़ार में मौज़ूद सभी फोन को आईफोन 8 ने पछाड़ दिया था। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि एचटीसी यू एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। और इसमें 4 जीबी रैम होगा।
इससे पहले एचटीसी यू के एचटीसी यू 11 नाम के साथ आने का भी खुलासा हुआ है। और अब कंपनी द्वारा आधिकारिक नाम बताए जाने का इंतज़ार है। स्मार्टफोन के जारी किए गए टीज़र में 'एज सेंसर' फ़ीचर होने का पता चला है। और लेटेस्ट वीडियो टीज़र से पता चलता है कि यह एक ग्लास रियर वाला पतला डिवाइस होगा।
डुअल-सिम वाले एचटीसी यू में 5.5 इंच क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले होगा जिसके ऊपर गोरिल्ला ग्लास 5 होगा। इस हैंडसेट में 4 जीबी रैम या 6 जीबी रैम के विकल्प मिलेंगे। फोन में एक 12 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स362 सेंसर रियर पर जबकि फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स351 सेंसर होने का पता चला है। फोन में 64 जीबी या 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। लेटेस्ट लीक के मुताबिक, फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी होगी। जबकि कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फ़ीचर होंगे।