ताइवान की स्मार्टफोन मेकर HTC जल्द देश में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक नए प्रोडक्ट का टीजर दिया है। हालांकि, इसके मॉडल या लॉन्च की तिथि का खुलासा नहीं किया गया है। यह HTC U24 सीरीज का एक स्मार्टफोन हो सकता है।
HTC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए देश में एक नए प्रोडक्ट के लॉन्च की जानकारी दी है। इसमें यह डिवाइस Al24U टेक्स्ट के साथ दिख रहा है। यह HTC U24 सीरीज का एक स्मार्टफोन हो सकता है। इस सीरीज में HTC U24 और HTC U24 Pro शामिल हो सकते हैं। हाल ही में इनमें से एक स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग साइट Geekbench और Bluetooth SIG पर मॉडल नंबर 2QDA100 के साथ देखा गया था। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 SoC 12 GB के RAM के साथ हो सकता है। यह एंड्रॉयड 14 पर चल सकता है।
इन स्मार्टफोन्स में HTC U23 और U23 Pro की तुलना में अपग्रेड हो सकते हैं। इनमें फुल HD+ OLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। नए स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ
HTC की देश में वापसी होगी। स्मार्टफोन मार्केट के प्रीमियम सेगमेंट में अधिकतर मौजूदगी रखने वाली इस कंपनी ने चाइनीज स्मार्टफोन मेकर्स से कड़े मुकाबले की वजह से कुछ वर्ष पहले अपनी मोबाइल डिविजन का बिजनेस घटाया था।
पिछले वर्ष HTC ने Wildfire E Star स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसमें 6.5 इंच LCD डिस्प्ले (720 x 1,600 पिक्सल) दिया गया है। डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Unisoc SC9832E है। इस स्मार्टफोन को अफ्रीका में लाया गया था। इसमें सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। HTC Wildfire E Star में 2 GB का RAM और 16 GB की स्टोरेज है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर चलता है। इसकी 3,000 mAh की बैटरी 5 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5mm ऑडियो जैक के विकल्प हैं।