HTC ने ताइवान में
HTC U23 और
HTC U23 Pro को लॉन्च कर दिया है। HTC U23 सीरीज स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिए गए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में सेफ्टी के लिए IP67 रेटिंग दी गई है। U23 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, वहीं U23 Pro में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको HTC U23 और U23 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
HTC U23 और HTC U23 Pro की कीमत और उपलब्धता
HTC U23 सिंगल 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया गया है। यह स्मार्टफोन Aqua Blue और Roland Violet कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
HTC U23 Pro के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
TWD 16,990 (लगभग 45,500 रुपये) और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत TWD 17,990 (लगभग 48,200 रुपये) है। कलर ऑप्शन के मामले में यह स्मार्टफोन Coffee Black और Muxer White में उपलब्ध है। लिमिटेड पीरियड लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को इस स्मार्टफोन की खरीद पर फ्री HTC True वायरलेस ब्लूटूथ हेडसेट II दिए जा रहे हैं जो कि सिर्फ 30 मई तक ही उपलब्ध होंगे।
HTC U23 और HTC U23 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Both HTC U23 और HTC U23 Pro एंड्रॉयड 13 पर काम करते हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.7 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। ये दोनों ही स्मार्टफोन Qualcomm
Snapdragon 7 Gen 1 पर काम करते हैं। स्टोरेज की बात करें तो इनमें 12GB RAM और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो
HTC U23 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं HTC U23 Pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इन दोनों फोन में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,600mAh की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिटं सेंसर दिया गया है।