Apple ने 9 सितंबर को Awe Dropping लॉन्च इवेंट में iPhone 17 सीरीज को पेश कर दिया है।
Photo Credit: Apple
iPhone 17 Pro Max में 48MP कैमरा है।
Apple ने 9 सितंबर को Awe Dropping लॉन्च इवेंट में iPhone 17 सीरीज को पेश कर दिया है। इस लाइनअप में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और बिल्कुल नया iPhone Air शामिल हैं। इन नए आईफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुक्रवार से शुरू होगी और बिक्री एक हफ्ते बाद शुरू होगी। नई आईफोन सीरीज में प्रोमोशन डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और फ्रंट में 18 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। 17 Pro, 17 Pro Max और Air में A19 Pro चिपसेट दिया गया है, जबकि iPhone 17 में A19 चिपसेट मिलता है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की प्री-बुकिंग भारत में शुक्रवार, 12 सितंबर को शाम 5:30 बजे IST से शुरू होगी। जबकि ये आईफोन बिक्री के लिए 19 सितंबर तक स्टोर्स में उपलब्ध होंगे। प्री-ऑर्डर शुरू होने के बाद इच्छुक यूजर्स भारत में Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद का आईफोन मॉडल ऑर्डर कर सकते हैं।
भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, कोलंबिया, फ्रांस, जर्मनी, जापान, मलेशिया, मैक्सिको, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, तुर्की, यूएई, यूके, अमेरिका और वियतनाम समेत 63 से ज्यादा देशों के ग्राहक 12 सितंबर से iPhone 17 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी। बाकि अन्य देशों और क्षेत्रों में बिक्री शुक्रवार, 26 सितंबर से शुरू होगी।
भारतीय बाजार में iPhone 17 के बेस 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 82,900 रुपये से शुरू है, जबकि iPhone Air के बेस 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है। वहीं iPhone 17 Pro के बेस 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये है, जबकि iPhone 17 Pro Max के बेस 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये से शुरू होती है।
Apple की वेबसाइट के जरिए iPhone 17 सीरीज को प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई और अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 5 हजार रुपये तक डिस्काउंट दे रही है। ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 64 हजार रुपये तक का लाभ ले सकते हैं। iPhone 17 सीरीज को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक अपने आईफोन भारत भर में Apple के रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे, जिनमें मुंबई का Apple BKC (मुंबई), दिल्ली का Apple Saket, बैंगलुरु का Apple Hebbal और पुणे का Apple Koregaon Park शामिल हैं। इसके अलावा ये आईफोन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart और Vijay Sales आदि पर भी उपलब्ध होंगे।
iPhone 17 के बेस 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 82,900 रुपये से शुरू है।
iPhone 17 Pro के बेस 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये है।
iPhone 17 Pro Max के बेस 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये से शुरू होती है।
iPhone Air के बेस 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Huawei Nova 15 के साथ लॉन्च हुए Pro और Ultra मॉडल, बड़ी बैटरी और OLED डिस्प्ले है इनकी खासियत! जानें कीमत
itel Vista Tab 30: 7000mAh बैटरी, 11 इंच डिस्प्ले वाला बजट टैबलेट हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
फ्री मूवी देखने की आदत डाल सकती है आपको खतरे में, सरकार ने Pikashow ऐप से किया सावधान
हवा में उड़ने वाली कार बनी हकीकत, प्रोडक्शन हुआ शुरू, 2.5 करोड़ में बिकेगी!