Apple Event 2025 LIVE: Watch Ultra 3 के साथ Watch Series 11 और Watch SE 3 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च
iPhone 17 Launch LIVE Apple का ‘Awe Dropping’ Event 2025 आज (9 सितंबर) रात 10:30 बजे IST से शुरू होगा, जिसे Apple की वेबसाइट, Apple TV ऐप और YouTube पर लाइव (Apple September 2025 Event LIVE News Updates) देखा जा सकेगा। इस बार सबसे बड़ी हाइलाइट iPhone 17 सीरीज मानी जा रही है, जिसमें iPhone 17, नया अल्ट्रा-थिन iPhone 17 Air (करीब 5.5mm मोटाई), iPhone 17 Pro और Pro Max शामिल हो सकते हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फोन्स A19/A19 Pro चिप, बेहतर कैमरा, ProMotion डिस्प्ले और Wi-Fi 7 सपोर्ट के साथ आ सकते हैं। इंडिया के लिए प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से और डिलीवरी 19 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3, AirPods Pro 3 और HomePod mini 2 भी लॉन्च हो सकते हैं।