चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Honor का Magic V3 अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ Honor Magic Vs3, MagicPad 2 और MagicBook Art 14 को भी 12 जुलाई को पेश किया जाएगा। कंपनी ने Magic V3 के कलर ऑप्शंस का खुलासा किया है। यह बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन Magic V2 की तुलना में हल्का होगा।
Honor ने इस
स्मार्टफोन का रेड कलर में टीजर दिया था। कंपनी ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Tundra Green, Qilian Snow और Velvet Black कलर्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 हो सकता है। Magic V3 में 5,000 mAh की बैटरी 66 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। इसमें
Honor की आर्टफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) से जुड़ी Defocus Eye Protection और Deepfake Detection टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। Honor MagicPad 2 में 12.3 इंच की स्क्रीन होगी। कंपनी का दावा है कि यह पहला विजन रिलीफ टैबलेट होगा। इस टैबलेट में फ्लैट डिस्प्ले बहुत स्लिम बेजेल्स के साथ होगा। पिछले महीने Honor की 200 5G सीरीज को लॉन्च किया गया था। इस सीरीज को जल्द भारत में भी पेश किया जाएगा। इसमें Honor 200 और Honor 200 Pro शामिल हैं। ई-कॉमर्स साइट Amazon पर इन स्मार्टफोन्स की लिस्टिंग हुई है।
Honor 200 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7 Gen 3 और 200 Pro में Snapdragon 8s Gen 3 है। इन स्मार्टफोन्स में OLED फुल HD+ स्क्रीन है। इनकी 5,200 mAh की बैटरी 100 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एमेजॉन पर Honor 200 और 200 Pro के लिए लैंडिंग पेज लाइव हो गया है। ये स्मार्टफोन्स ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ हैं। हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर Honor 200 Pro को मॉडल नंबर ELP-NX9 के साथ देखा गया था। ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर चलते हैं। इसमें फुल HD+ (1,224 x 2,700 पिक्सल) स्क्रीन है। इस सीरीज के प्रो मॉडल में 6.78 इंच और बेस वेरिएंट में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। इन स्मार्टफोन्स की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल मैक्रो कैमरा दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Processor,
Sensor,
Honor,
Market,
Tablet,
Specifications,
Demand,
Foldable,
Technology,
Artificial Intelligence,
Qualcomm,
Battery,
Variants,
Design,
Colors,
Prices