चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Honor की Magic 6 सीरीज और Magic V2 का मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में 25 फरवरी को इंटरनेशनल लॉन्च किया जाएगा। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने Magic 6 और Honor Magic 6 Pro को चीन में पेश किया था। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर चलते हैं। इनमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया गया है।
Honor Magic V2 RSR एक Porsche डिजाइन ब्रांड वाला Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन का वर्जन है। Huawei की इस पूर्व सब्सिडियरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में Honor Magic 6, Magic 6 Pro और Magic V2 RSR को MWC में लॉन्च करने की घोषणा की है।
कंपनी की ओर से दिए गए पोस्टर में 'डिस्कवर द मैजिक' टैगलाइन दी गई है। कंपनी ने Magic 6 series और Magic V2 RSR को इस महीने की शुरुआत में चीन में पेश किया था। Honor Magic 6 के 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 4,399 (लगभग 50,000 रुपये) है। Honor Magic 6 Pro के 12 GB + 256 GB वाले बेस वेरिएंट का प्राइस CNY 5,699 (लगभग 65,000 रुपये) का है।
इन
स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इनमें LTPO OLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। Honor Magic 6 Pro में 180 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर और Magic 6 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। Honor Magic 6 में 5,450 mAh और Magic 6 Pro में 5,600 mAh की बैटरी दी गई है।
हाल ही में कंपनी ने X50i+ को लॉन्च किया था। यह इस वर्ष अप्रैल में पेश की गई X50i सीरीज का हिस्सा है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6020 SoC दिया गया है। इसकी 4,500 mAh की बैटरी 35 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह दो स्टोरेज वेरिएंट्स और चार कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया था। Honor X50i+ के 12 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 1,599 (लगभग 18,600 रुपये) और 12 GB + 512 GB का CNY 1,799 (लगभग 20,900 रुपये) है। यह Cloud Water Blue, Ink Jade Green, Liquid Pink और Fantasy Night Black कलर्स में उपलब्ध है।