चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Honor की Magic 6 सीरीज जल्द लॉन्च हो सकती है। इसमें एक बेस और Pro मॉडल शामिल हो सकता है। यह इस वर्ष फरवरी में लॉन्च की गई Honor Magic 5 सीरीज की जगह लेगी। कंपनी ने इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के कुछ स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी है।
Honor के एक एग्जिक्यूटिव ने बताया है कि इन स्मार्टफोन्स में कुछ अपग्रेडेड फीचर्स हो सकते हैं।
कंपनी के CEO, Zhao Ming ने चाइनीज मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर कंपनी के जनरल मैनेजर, Li Kun की एक पोस्ट को रीपोस्ट किया है। इसमें बताया गया है कि सैटेलाइट कम्युनिकेशन के एरिया में कंपनी ने काफी प्रगति की है। Kun ने बताया है कि Honor ने एंटीना के साइज और कॉल की अवधि को लेकर तकनीकी समस्याओं का समाधान किया है। इससे कम साइज वाले एंटीना से कम्युनिकेशन का बेहतर एक्सपीरिएंस मिल सकता है। टिप्सटर Digital Chat Station ने दावा किया है कि कंपनी की Magic 6 सीरीज में बहुत कम साइज वाले सैटेलाइट चिप्स लो पावर कॉल और हीट डिसिपेशन टेक्नोलॉजी के साथ हो सकते हैं। इस टिप्सटर ने बताया है कि Oppo Find X7 सीरीज में भी इन चिप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इससे पहले Honor ने बताया था कि Magic 6 सीरीज में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सपोर्ट वाला चैटबॉट भी होगा। यह गूगल के Bard की तरह है। पिछले सप्ताह कंपनी ने X50i+ को लॉन्च किया था। यह इस वर्ष अप्रैल में पेश की गई X50i सीरीज का हिस्सा है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6020 SoC दिया गया है। इसकी 4,500 mAh की बैटरी 35 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह दो स्टोरेज वेरिएंट्स और चार कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस
स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। Honor X50i+ के 12 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 1,599 (लगभग 18,600 रुपये) और 12 GB + 512 GB का CNY 1,799 (लगभग 20,900 रुपये) है। इसे चीन में कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। इसे Cloud Water Blue, Ink Jade Green, Liquid Pink और Fantasy Night Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।