हुवावे के हॉनर ब्रांड का नया स्मार्टफोन गुरुवार 5 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा। यह कौन सा हैंडसेट है? इसे लेकर असमंजस की स्थिति है। कंपनी के ग्लोबल ट्विटर हैंडल के
ट्वीट से साफ है कि भारतीय मार्केट में Honor 9 स्मार्टफोन को उतारा जाएगा जो जून में चीन में लॉन्च हुआ था। हालांकि, हॉनर इंडिया के ट्विटर हैंडल द्वारा सार्वजनिक किए गए
टीज़र इमेज को देखकर लगता है कि कंपनी किसी अलग स्मार्टफोन को ही लॉन्च कर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह स्मार्टफोन अलग-अलग मार्केट में Huawei Nova 2i, Maimang 6 और Mate 10 Lite के नाम से जाना जाता है।
फ्लिपकार्ट के ईमेल बयान में लिखा गया है कि 5 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला हॉनर का नया स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर उसके प्लेटफॉर्म पर मिलेगा। फोन का नाम लिए बिना इस ई-कॉमर्स साइट ने बताया कि हैंडसेट में फ्रंट और रियर पैनल पर दो-दो कैमरे होंगे। यह जानकारी तो हुवावे नोवा 2आई की ओर इशारा करती है, क्योंकि हॉनर 9 सिर्फ दो रियर कैमरे के साथ आता है।
याद रहे कि हॉनर 9 को चीनी मार्केट में इस साल ही लॉन्च किया गया था। नए हॉनर 9 के तीन वेरिएंट लॉन्च हुए थे। 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 22,000 रुपये), 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपये) और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 28,500 रुपये) है। भारत में किस वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा, इसका खुलासा गुरुवार को ही होगा।
नए Honor 9 की सबसे ख़ास अहमियतों की बात करें तो हॉनर 9 में रियर पर एक डुअल कैमरा सेटअप है। इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल सेंसर (मोनोक्रोम के लिए) और 12 मेगापिक्सल सेंसर (आरजीबी के लिए) हैं जो अपर्चर एफ/2.2, पीडीएएफ और टू-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। इसके अलावा एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। रियर कैमरा 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है जबकि फ्रंट कैमरे से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Huawei Nova 2i
चार कैमरे के साथ आता है।
हुवावे नोवा 2आई में रियर पर 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। कैमरा सेटअप वर्टिकल है और एलईडी फ्लैश को एंटीना बैंड में ही इंटीग्रेट किया गया है। दोनों सेंसर पीडीएएफ और ऑटोफोकस के साथ आते हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए आगे की तरफ़ 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर हैं जो फिक्स्ड फोकल लेंस और लाइट फ्लैश से लैस हैं। नोवा 2आाई एंड्रॉयड 7.0 आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3340 एमएएच की बैटरी है।