Huawei ने चीनी बाजार में Huawei Mate 80 सीरीज को लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Huawei
Huawei Mate 80 Pro Max में 50 मेगापिक्सल कैमरा है।
Huawei ने चीनी बाजार में Huawei Mate 80 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें Huawei Mate 80, Huawei Mate 80 Pro, Huawei Mate 80 Pro Max और Huawei Mate 80 RS Master Edition शामिल हैं। इन चारों स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं ये सभी स्मार्टफोन किरिन चिपसेट से लैस हैं। इन स्मार्टफोन में 20GB तक रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ये स्मार्टफोन HarmonyOS 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। Mate 80 Pro Max और Mate 80 RS Master Edition में किरिन 9030 Pro प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको Huawei Mate 80 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Huawei Mate 80 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 59,000 रुपये), 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,199 (लगभग 65,000 रुपये) और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 (लगभग 69,000 रुपये) है। यह स्मार्टफोन डॉन गोल्ड, ओब्सीडियन ब्लैक, स्नोई व्हाइट और स्प्रूस ग्रीन कलर में आता है।
Huawei Mate 80 Pro के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 75,000 रुपये), 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 81,000 रुपये), 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,999 (लगभग 87,000 रुपये) और 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 7,999 (लगभग 1,00,500 रुपये) है। यह फोन डॉन गोल्ड, ओब्सीडियन ब्लैक, स्नोई व्हाइट और स्प्रूस ग्रीन कलर में उपलब्ध हैं।
Huawei Mate 80 Pro Max के 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 7,999 (लगभग 1,00,522 रुपये) और 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 8,999 (लगभग 1,13,000 रुपये) है। यह स्मार्टफोन ऑरोरा ब्लू, पोलर नाइट ब्लैक, पोलर सिल्वर और पोलर डे गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
सबसे आखिर में Huawei Mate 80 RS Master Edition के 20GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 11,999 (लगभग 1,50,000 रुपये) और 20GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 12,999 (लगभग 1,63,000 रुपये) है। यह फोन डार्क ब्लैक, हिबिस्कस और प्योर व्हाइट कलर में आता है।
Huawei Mate 80 Pro Max में 6.9 इंच की फुल HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1320x2848 पिक्सल, 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट है। इस फोन में Kirin 9030 Pro चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Huawei Mate 80 Pro, Mate 80 में 6.75 इंच की डिस्प्ले दी गई है। Mate 80 में Kirin 9020 Pro चिपसेट दिया गया है। Mate 80 Pro में Kirin 9030 Pro चिपसेट दिया गया है। Mate 80 Pro, Mate 80 में 5500mAh की बैटरी दी गई है जिसमें Mate 80 Pro 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है और Mate 80 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Huawei Mate 80 RS Master Edition में 6.9 इंच की फुल HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1320x2848 पिक्सल, 1440Hz हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन Kirin 9030 Pro चिपसेट से लैस है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
AI का खतरा, Google Nano Banana Pro ने बनाए फेक PAN और Aadhaar: सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा
Huawei ने Mate 80, Mate 80 Pro, Mate 80 Pro Max और Mate 80 RS Master Edition किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ED ने कसा शिकंजा, 520 करोड़ रुपये से ज्यादा हुए फ्रीज