हुवावे के हॉनर ब्रांड ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन हॉनर 9 लॉन्च कर दिया है। हॉनर के नए हैंडसेट की बिक्री शुक्रवार से चीन में शुरू होगी।
Honor 9 स्मार्टफोन वीमॉल, जेडीडॉटकॉम, टीमॉलडॉटकॉम और दूसरी वेबसाइट पर मिलेगा। नए हॉनर 9 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैे। 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 22,000 रुपये), 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपये) और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 28,500 रुपये) है।
हुवावे ने कंपनी की नई पेमेंट सर्विस हुवावे पे का भी ऐलान किया। चीन में लॉन्च इवेंट के दौरान, हुवावे ने कहा कि हॉनर 9 स्मार्टफोन हुवावे पे को सपोर्ट करता है।
नए Honor 9 की सबसे ख़ास अहमियतों की बात करें तो हॉनर 9 में रियर पर एक डुअल कैमरा सेटअप है। इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल सेंसर (मोनोक्रोम के लिए) और 12 मेगापिक्सल सेंसर (आरजीबी के लिए) हैं जो अपर्चर एफ/2.2, पीडीएएफ और टू-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। इसके अलावा एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। रियर कैमरा 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है जबकि फ्रंट कैमरे से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
हॉनर 9 में एक 5.15 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 428 पीपीआई है। स्मार्टफोन में हुवावे का किरिन 960 प्रोसेसर है। डुअल सिम सपोर्ट वाला हॉनर 9 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है जिसके ऊपर हुवावे की ईएमयूआई 5.1 स्किन दी गई है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है और स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट (256 जीबी तक) करता है। हॉनर 9 में 3200 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है और यह यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट करता है। फोन का डाइमेंशन 147.3x70.9x7.45 मिलीमीटर और वज़़न 155 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में ब्लूटूथ, वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3जी, 4जी वीओएलटीई और जीपीआरएस/एज जैसे फ़ीचर हैं। हॉनर 9 गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में मिलेगा।