हुवावे अपने हॉनर ब्रांड के नए स्मार्टफोन हॉनर 9 को इस हफ्ते भारत में लॉन्च करेगी। यह जानकारी कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मिली है। दरअसल, हुवावे ग्लोबल के ट्विटर हैंडल से एक यूज़र को जवाबी ट्वीट में हैंडसेट को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की जानकारी दी गई।
हुवावे के हॉनर ब्रांड ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन हॉनर 9 लॉन्च कर दिया है। हॉनर के नए हैंडसेट की बिक्री शुक्रवार से चीन में शुरू होगी। Honor 9 स्मार्टफोन वीमॉल, जेडीडॉटकॉम, टीमॉलडॉटकॉम और दूसरी वेबसाइट पर मिलेगा। नए हॉनर 9 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैे।