हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei अगले महीने 5 सितंबर को चीन में
Honor 8X और
Honor 8X Max को लॉन्च करने वाली है। हॉनर 8एक्स मैक्स प्रीमियम मॉडल होगा। यह स्मार्टफोन बड़ी स्क्रीन और बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा। लॉन्च से पहले वेबसाइट JD.com पर Honor 8X Max को लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग से काफी कुछ पता चला है, जैसे कि हॉनर 8एक्स मैक्स का डिजाइन, फीचर, स्पेसिफिकेशन आदि। वेबसाइट पर Honor 8X Max की कथित कीमत 9,998 चीनी युआन (लगभग 1,03,000 रुपये) दिख रही है। हालांकि, यह कथित कीमत है, हैंडसेट की असल कीमत से पर्दा तो अगले सप्ताह इवेंट के दौरान ही उठेगा। हॉनर का यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप डिस्प्ले और फोन के फ्रंट पैनल के निचले हिस्से पर आपको Honor लिखा नजर आएगा। बैक पैनल पर दो रियर कैमरे और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। वेबसाइट JD.com पर Honor 8X Max का मैजिक नाइट ब्लैक कलर लिस्ट किया गया है। वेबसाइट पर मौजूद अन्य पोस्टर से पता चला है कि हॉनर 8एक्स मैक्स ब्ल और रेड कलर में भी मिलेगा।
पोस्टर से इस बात का पता चला है कि हॉनर 8एक्स में 7.12 इंच का फुल एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले होगी। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत होगा। यह हैंडसेट डॉल्बी एटमॉस साउंड टेक्नोलॉजी से लैस होगा।
Honor 8X Max 18 वाट क्विक चार्जिंग सपोर्ट करेगा। 10 मिनट चार्ज करने पर 40 मिनट तक कॉलिंग की जा सकेगी। बता दें कि यह जानकारी
banggogo नामक ट्विटर हैंडल से साझा की गई है। वेबसाइट टीना की पिछली लिस्टिंग के मुताबिक, हॉनर 8एक्स में 7.12 इंच का फुल एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले होगी, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2244 पिक्सल हो सकता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 हो सकता है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए
Honor 8X और Honor 8X Max में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर आ सकता है। यह हैंडसेट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस हो सकता है। हॉनर 8एक्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 या स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। पावर बैकअप के लिए 4,900 एमएएच की बैटरी मिलेगी। अब बात कैमरा की। यह हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। Honor 8X की लंबाई-चौड़ाई 177.57x86.24x8.13 मिलीमीटर और वजन 210 ग्राम होगा।