चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Honor ने अपनी Honor 80 सीरीज लॉन्च की है। इसमें Honor 80, Honor 80 Pro और Honor 80 SE शामिल हैं। इस सीरीज के फ्लैगशिप फोन Honor 80 Pro में 6.78 इंच 1.5K कर्व्ड OLED स्क्रीन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। ये तीनों स्मार्टफोन Android 12-बेस्ड Magic OS 7.0 पर चलते हैं। कंपनी ने यह सीरीज चीन में लॉन्च की है। इसके इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
Honor 80 Pro, Honor 80 का प्राइस और उपलब्धता
इस सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Honor 80 Pro को चीन में 8GB + 256GB स्टोरेज के बेस मॉडल के लिए 3,499 युआन (लगभग 40,000 रुपये) में प्री-बुक किया जा सकता है। इसके 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स का प्राइस क्रमशः 3,799 युआन (लगभग 43,000 रुपये) और 4,099 युआन (लगभग 47,000 रुपये) है।
Honor 80 के 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल का प्राइस 2,699 युआन (लगभग 31,000 रुपये), 12GB + 256GB का 2,999 युआन (लगभग 34,000 रुपये) और 12GB + 512GB वेरिएंट का 3,299 युआन (लगभग 38,000 रुपये) है। ये दोनों हैंडसेट ब्लैक जेड ग्रीन, ब्लू वेव्स, ब्राइट ब्लैक और पिंक मॉर्निंग ग्लोरी कलर्स में उपलब्ध होंगे।
Honor 80 SE का प्राइस और उपलब्धता
इस
स्मार्टफोन का प्राइस 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 2,399 युआन (लगभग 27,000 रुपये) और 12GB + 256GB के लिए 2,699 युआन (लगभग 31,000 रुपये) है। यह फोन ब्राइट ब्लैक, चेरी पिंक कोरल, आइसलैंड फैंटेसी और मूनलाइट क्रिस्टल कलर्स में उपलब्ध होगा।
Honor 80 Pro के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच कर्व्ड OLED स्क्रीन 1.5K (1,224x2,700 पिक्सल) के रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। इसके हुड के नीचे Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसका मेन कैमरा 160 मेगापिक्सल का है। इसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड/मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। इसमें फ्रंट पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसका वजन लगभग 188 ग्राम है। इसमें 4,800mAh बैटरी है जो 66W सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डुअल सिम (नैनो) 5G स्मार्टफोन है। इसमें डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की बिक्री चीन में 9 दिसंबर से शुरू होगी।