हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर नेअक्टूबर में चीन में अपना हॉनर 7एक्स स्मार्टफोन लॉन्च किया था। पिछले महीने ही कंपनी ने पुष्टि की थी कि भारत में
Honor 7X दिसंबर में लॉन्च होगा। हालांकि, कंपनी ने किसी तारीख़ की जानकारी उस समय नहीं दी थी। इसके बाद हाल ही में पता चला कि हॉनर 6एक्स के अपग्रेड वेरिएंट हॉनर 7एक्स को भारत में 5 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी ने एक प्रेस रिलीज़ भेजकर जानकारी दी है कि हॉनर 7एक्स की
बिक्री भारत में 7 दिसंबर से शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा।
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ने इसी महीने सेल के लिए रजिस्ट्रेशन स्वीकार करना शुरू कर दिए थे। कंपनी ने अब जानकारी दी है कि, रजिस्ट्रेश कराने वाले यूज़र को कंपनी ने 1000 से ज़्यादा प्राइज़ देने का फैसला किया है। इनमें ट्रिप, स्मार्टफोन, पावर बैंक और हेडफोन शामिल हैं। याद दिला दें कि
चीन में लॉन्च के समय कंपनी ने बताया कि हॉनर 7एक्स भारतीय बाज़ार के लिए इसे 'बेहद किफ़ायती दाम' के टैग के साथ लॉन्च किया जाएगा।
हॉनर 7एक्स को चीनी मार्केट में 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी के तीन स्टोरेज वेरिएंट उतारा गया था। तीनों वेरिएंट में स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है। हॉनर 7एक्स में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस व ग्लोनास जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।
भारत में अभी हॉनर 7एक्स की कीमतों की जानकारी मिलना बाकी है। बहरहाल, हॉनर 7एक्स के 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 12,890 रुपये) है जबकि 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 16,850 रुपये) है। वहीं 128 जीबी स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट 1,999 चीनी युआन (करीब 19,820 रुपये) में मिलता है। हॉनर 7एक्स को ऑरोरा ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर विकल्प उपलब्ध कराया गया है।