गूगल (Google) भारत में अपने एंड्रॉयड वन (Android One) प्रोजेक्ट को रीलॉन्च करना चाहता है। आपको बता दें कि एंड्रॉयड (Android) ऑपरेटिंग सिस्टम की निर्माता कंपनी ने पिछले साल सितंबर महीने में 6,500 रुपये के प्राइस रेंज में तीन Android One स्मार्टफोन उतारे थे। अब कंपनी की नज़र 3,000 रुपये के स्मार्टफोन पर है जिसे वह आने वाले सालों में पेश करना चाहती है।
(यह भी देखेंः
सुंदर पिचाई होंगे Google के नए CEO)
The Financial Times को दिए एक इंटरव्यू में Google के मैनेजिंग डायरेक्टर (भारत और साउथ एशिया) राजन आनंदन के कहा कि कंपनी अभी भी Android One प्रोजेक्ट को लेकर प्रतिबद्ध है। आने वाले दिनों में और भी सस्ते हैंडसेट लॉन्च करने पर विचार किया जा रहा है। आनंदन ने कहा कि Google कीमत को लेकर सजग रहने वाले भारतीय कंज्यूमर के लिए 2,000 से 3,000 रुपये के रेंज में हैंडसेट लॉन्च करना चाहता है।
Android One को पिछले साल Google I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया गया था। इस प्रोजेक्ट का मकसद सस्ते Android हैंडसेट के जरिए यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना था। कंपनी ने शुरुआत में इस प्रोजेक्ट के लिए भारत की मोबाइल निर्माता Karbonn, Spice और Micromax के साथ समझौता किया और Android One स्मार्टफोन मार्केट में उतारे। हालांकि, यह ज्यादा चल नहीं पाए। हाल ही में Lava ने भी Android One स्मार्टफोन पेश किया।
Android One स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका सॉफ्टवेयर है। यह Android के स्टॉक वर्ज़न पर चलता है यानी UI के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं। ये डिवाइस अपडेट भी सीधे Google से होते हैं यानी मैन्यूफेक्चरर और टेलीकॉम कंपनियों पर निर्भर होने की जरूरत नहीं।
भारत में लॉन्च किए जाने के बाद से Google ने अपने Android One प्रोजेक्ट का विस्तार इंडोनेशिया, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और पाकिस्तान में किया है, लेकिन अब तक कंपनी को बहुत बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई।
इस इंटरव्यू में आनंदन ने कहा, ''रणनीति के लिहाज से भारत बेहद ही अहम है। इसका गलत मतलब मत निकालए, पर यहां रेवेन्यू थोड़ा रोचक है। हम यहां इसलिए हैं क्योंकि हम आज से 10 साल बाद के बारे में सोच रहे हैं जब करीब 100 करोड़ लोग इंटरनेट से जुड़ जाएंगे। हमारा मानना है कि जब इतनी बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन हो जाएंगे तो इसका असर ग्लोबल इंटरनेट इकॉनमी पर होगा ही।''
आपको बता दें कि करीब 125 करोड़ आबादी वाले इस देश में सिर्फ 20 करोड़ लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में Google को इस बात का एहसास है कि आने वाले दिनों में कई लोग अपना पहला स्मार्टफोन खरीदेंगे। इसकी कारण से कंपनी ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को लुभाने के लिए 2,000 से 3,000 रुपये में Android One हैंडसेट उतारना चाहती है।