गूगल (Google) ने सोमवार को नई पेरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) का गठन किया जिसके अंदर इस इंटरनेट सर्च कंपनी के अलावा अन्य लोकप्रिय गतिवधियों वाली कंपनियां काम करेंगी। इसके अलावा भारतीय मूल के सुंदर पिचाई Google के नए सीईओ बनाए गए हैं।
Google के चीफ एक्जीक्यूटिव लैरी पेज ने इस बदलाव की घोषणा की। उन्होंने बताया कि वे नई कंपनी में भी इसी पद पर कार्यरत रहेंगे। Alphabet के अंदर सर्च कंपनी Google के अलावा रिसर्च विंग X Lab, इनवेस्टमेंट यूनिट Google Ventures व हेल्थ और साइंस ऑपरेशन से जुड़ी कंपनियां भी आएंगी।
लैरी पेज ने कहा, ''हमारी कंपनी आज की तारीख में अच्छा काम कर रही है, लेकिन हमारा मानना है कि इसे और साफ -सुथरा व जवाबदेह बनाने की जरूरत है। इसलिए हम नई कंपनी Alphabet का गठन कर रहे हैं। मैं Alphabet में सीईओ की तरह काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं और मुझे मेरे काबिल पार्टनर सर्जी ब्रिन का अध्यक्ष के तौर पर साथ मिलेगा।''
Page ने बताया कि Alphabet मुख्य तौर कई कंपनियों का समूह है जिसमें इंटरनेट सर्च कंपनी Google भी शामिल है।
आपको बता दें कि 11 साल पहले लैरी पेज ने सर्जी ब्रिन के साथ मिलकर Google का गठन किया था। सुंदर पिचाई अब Google के नए सीईओ होंगे। सुंदर अब तक कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट पद पर कार्यरत थे।
सुंदर पिचाई के बारे में जानें
सुंदर पिचाई की पहचान मृदुभाषी शख्स के तौर पर है। वे अब तक सुर्खियों और लाइमलाइट से दूर रहे हैं। इंडस्ट्री में उनकी पहचान Google के सह-संस्थापक लैरी पेज के दाहिने हाथ के तौर पर होती है। तमिलनाडु में जन्मे पिचाई आईआईटी खड़गपुर से ग्रेजुएट हैं। इसके बाद उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से विज्ञान में मास्टर्स की डिग्री ली। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसलवेनीया के वार्टन स्कूल से एमबीए भी किया है। सुंदर पिचाई Google के साथ 2004 से जुड़े हुए हैं। Google ज्वाइन करने से पहले पिचाई Applied Materials में इंजीनियर के तौर पर काम करते थे। इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक McKinsey & Company में मैनेजिंग कंसलटेंट के तौर पर भी काम किया। पिचाई उस टीम का हिस्सा रह चुके हैं जिसने 2008 में क्रोम ब्राउज़र लॉन्च किया था। इसके अलावा वे Google Toolbar, Desktop Search, Gadgets और Google Gears एंड Gadgets जैसे सर्च प्रोडक्ट पर भी काम कर चुके हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: