गूगल के 4 अक्टूबर को होने वाले बहु-प्रतीक्षित इवेंट में कई नए हार्डवेयर प्रोडक्ट लॉन्च होने की उम्मीद है। अब गूगल पिक्सल स्मार्टफोन की एक कथित तस्वीर लीक हो गई है।
वेंचरबीट ने गूगल पिक्सल स्मार्टफोन की तस्वीरें पोस्ट की हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दो गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में से यह छोटे स्क्रीन वाले फोन की तस्वीर है। इस तस्वीर में
स्क्रीन को ऑन देखा जा सकता है। होम स्क्रीन पर नए ऑनस्क्रीन होम बटन और नए डिज़ाइन वाला इंटरफेस देखा जा सकता है। सबसे बड़ा बदलाव है नए यूआई में ऐप आइकन का गोल दिखना जिससे हैंडसेट को नया लुक मिलता है। इसके अलावा हमारा अनुमा है कि नए यूआई और गोल आइकन पिक्सल स्मार्टफोन में एक्सक्लूसिव तौर पर होंगे। एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलने वाले दूसरे स्मार्टफोन में ऐसा देखने को नहीं मिला था। याद दिला दें कि गूगल पिक्सल स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलने की उम्मीद है और इनमें कई नए फ़ीचर दिए जा सकते हैं।
हाल ही में सामने आए
टियरडाउन से संकेत मिले थे कि नए आइकन से इंटरफेस में जैसे ऐप्पल के 3डी टच अतिरिक्त फ़ीचर जैसे हो सकते हैं। लेकिन इसके लिए प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले की जरूरत नहीं होगी। गूगल के फ्लैशिप स्मार्टफोन में आने वाले ये फ़ीचर
'ओपिनियनेटेड' बदलाव का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि, पिक्सल लॉन्चर के जरिए इन फ़ीचर को दूसरे
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी दिया जा सकता है। गूगल नाउ लॉन्चर की जगह अब इन फोन में पिक्सल लॉन्चर दिए जाने की उम्मीद है। नई लीक तस्वीर भी
पहले लीक में सामने आ चुकी पिक्सल स्मार्टफोन की तस्वीर से मिलती है।एंड्रॉयड पुलिस की खबर के अनुसार, नए पिक्सल स्मार्टफोन को 'वेरी सिल्वर और क्वाइट ब्लैक' कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
इससे पहले आई लीक और खबरों के मुताबिक, गूगल के 'सेलफिश' कोडनेम वाले पिक्सल स्मार्टफोन में 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले (440 पीपीआई के साथ), एक क्वाड-कोर 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 2770 एमएएच की बैटरी हो सकती है। इस हैंडसेट में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर और नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट व बॉटम स्पीकर मिलने की उम्मीद है। हैंडसेट में हेडफोन जैक व ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी दी जा सकती है। कंपनी द्वारा
गूगल पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन को '
मर्लिन' कोडनेम से लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा आने वाले
पिक्सल स्मार्टफोन को लेकर एक और नई जानकारी का पता चला है। माना जा रहा है कि ये स्मार्टफओन आईपी53 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस होंगे यानी ये पूरी तरह से वाटर-रेसिस्टेंस नहीं होंगे।