गूगल ने सोमवार को पुष्टि की कि वह 4 अक्टूबर को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इस दौरान पिक्सल स्मार्टफोन को
लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। सर्च कंपनी ने इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। इवेंट अमेरिका के सैन फ्रांसिसको में सुबह 9 बजे आयोजित होगा। मज़ेदार बात यह है कि लॉन्च इवेंट से पहले ही पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन के रेंडर इमेज इंटरनेट पर लीक हो गए हैं। इसके साथ कई और जानकारियां सार्वजनिक हुई हैं।
प्रतीक्षित गूगल पिक्सल स्मार्टफोन की लीक हुई तस्वीरें एंड्रॉयड पुलिस द्वारा साझा की गई हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछले हिस्से पर नज़र आ रहा है। रेंडर में दिख रहा कैमरा पैनल और डिजाइन हाल ही में लीक हुए स्मार्टफोन के टीपीयू कवर से मेल खाता है। लीक हुई तस्वीरों में पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल भी नज़र आ रहे हैं।
गौर करने वाली बात है कि अल्फाबेट की सहायक कंपनी नेस्ट ने
विज्ञापन में एक स्मार्टफोन की झलक दी थी जो पिक्सल स्मार्टफोन की लीक हुई तस्वीरों से मेल खाती हैं। विज्ञापन में इस्तेमाल किए गए हैंडसेट की बॉडी एल्यूमीनियम की है और टॉप पर ग्लास है।
एंड्रॉयड पुलिस ने पिक्सल स्मार्टफोन की कीमतें लीक होने की जानकारी सार्वजनिक की हैं। दावा किया गया है कि 5 इंच वाले पिक्सल स्मार्टफोन की कीमत 649 डॉलर (करीब 43,500 रुपये) से शुरू होगी। वैसे, हमारा सुझाव होगा कि कीमतों पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जाए।
एक पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 5 इंच वाले पिक्सल स्मार्टफोन की कीमत 449 डॉलर (करीब 30,000 रुपये) की डॉलर से शुरू होगी।
गैजेट्स 360 ने आपको पहले ही बताया था कि गूगल अब नेक्सस ब्रांड का इस्तेमाल नहीं करेगी। अब वह अपने स्मार्टफोन को नए ब्रांड के तहत पेश करेगी। इसके अलावा कंपनी के अगले
स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 7.1 नूगा के लिए साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।