पिछले महीने खबर आई थी कि गूगल नेक्सस ब्रांडिंग खत्म कर गूगल ब्रांड के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। ये दोनों फोन लेटेस्ट एंड्रॉय 7.0 नूगा पर चलेंगे। गैज़ेट्स 360 ने खबर दी थी कि गूगल सितंबर में 'भारत समेत कुछ देशों में' नए स्मार्टफोन जारी कर सकती है। अब, एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नए नेक्सस स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वेरिएंट को पिक्सल व पिक्सल एक्सएल नाम से री-ब्रांड किया जाएगा। हालांकि अभी इनकी कीमत की कोई जानकारी नहीं मिली है। एक और रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गूगल 4 अक्टूबर को एक इवेंट की तैयारी कर रही है जहां नए हार्डवेयर प्रोडक्ट लॉन्च किए जा सकते हैं।
पहले आई खबरों की तरह ही एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 इंच वाले पिक्सल स्मार्टफोन को सेलफिश जबकि 5.5 इंच के पिक्सल एक्सएल कहा जा रहा है। इस रिपोर्ट में आगे बताया गया कि पिक्सल और पिक्सल एक्सएल दोनों ही स्मार्टफोन 'गूगल द्वारा बनाए गए पहले फोन' होंगे।
इससे पहले आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आने वाले गूगल स्मार्टफोन की कीमत अभी मौज़ूद नेक्सस डिवाइस से ज्यादा होगी। संभावित गूगल ब्रांड के स्मार्टफोन वनीला एंड्रॉयड से ऊपर के वर्जन के साथ आएंगे। यह रिपोर्ट गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के उस बयान से मिलती है जिसमें उन्होंने गूगल के अपनी स्मार्टफोन सीरीज के बारे में बताया था।
पिक्सल और पिक्सल एक्सल स्मार्टफोन के अलावा, गूगल इस इवेंट में एक नया 4के क्रोमकास्ट भी लॉन्च कर सकती है। इस क्रोमकास्ट से स्ट्रीम किए हुए कंटेट को 4के में बदला जा सकता है और इसे क्रोमकास्ट प्लस या क्रोमकास्ट अल्ट्रा नाम दिया जा सकता है। इसके अलावा 4 अक्टूबर को कंपनी का डेड्रीम वीआर व्यूअर डिवाइस भी लॉन्च किया जा सकता है। एंड्रॉयड पुलिस ने भरोसेमंद सूत्रों के हवाले से
बताया कि गूगल इवेंट 4 अक्टूबर को है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।