गूगल के नेक्सस लॉन्चर के डिज़ाइन को पूरी तरह से बदलते हुए इसकी रीब्रंडिंग कर दी गई है। नेक्सस डिवाइस में डिफॉल्ट लॉन्चर के तौर पर मिलने वाला यह लॉन्चर थर्ड पार्टी स्मार्टफोन के लिए भी उपलब्ध है। अब इसे पिक्सल लॉन्चर नाम दिया गया है। नए लॉन्चर की जानकारी लीक हो गई है और इसके आने वाले पिक्सल ब्रांड स्मार्टफोन में मिलने की उम्मीद है।
नए लॉन्चर के बारे में हुए इस लीक से पता चलता है कि गूगल ने नेक्सस ब्रांडिंग बंद कर दी है। और कंपनी अपने पिक्सल ब्रांड के तहत नए एंड्रॉयड 7.0 नूगा से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। गूगल द्वारा
4 अक्टूबर को एक इवेंट आयोजित करने की भी खबरें है। इस इवेंट में नए हार्डवेयर को पेश किया जा सकता है।
मोबाइल डेवलेपर LlabTooFeR ने नए पिक्सल लॉन्चर के कुछ
स्क्रीनशॉट साझा किए हैं। इन कथित तस्वीरों में आने वाले पिक्सल डिववाइस में नया इंटरफेस देखा जा सकता है। जो लोग नए पिक्सल लॉन्चर के लिए इंतज़ार नहीं करना चाहते वे ज़िप वाले लॉन्चर
एपीके और वॉलपेपर पिकर एपीके डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी फंक्शनालिटी के लिए (
गूगल नाउ पेन सहित) यूज़र को एपीके को सिस्टम में इंस्टॉल करना होगा। अगर यूज़र ने नेक्सस लॉन्चर के लिए भी यही इंस्टॉलेशन प्रक्रिया परफॉर्म की थी तब उन्हें सिर्फ एपीके को एक अपग्रेड के तौर पर इंस्टॉल करना होगा। अभी, इस लॉन्चर को सपोर्ट करने के लिए सभी जरूरी बातों का पता नहीं लगा है। और यूज़र सिर्फ अपने रिस्क पर ही एपीके इंस्टॉल करें।
नए पिक्सल लॉन्चर की बात करें तो, इसका डिज़ाइन नेक्सस लॉन्चर की तरह ही साधारण है। एक लीक स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि पिक्सल लॉन्चर से लैस डिवाइस वर्जन 7.1-एक्सएक्स पर चल रहा है। इससे पिछली खबरों की तरह ही नए पिक्सल डिवाइस का एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने का पता लगता है। एक
दूसरे ट्वीट में इस लॉन्चर के 'बेहद स्पष्ट और तेज यूआई' होने की बात कही गई है।
एंड्रॉयड पुलिस ने लिखा है कि नया पिक्सल लॉन्चर नए
गूगल कैलेंडर आइकन के साथ आता है जिसमें तारीख इंटिग्रेटेड है। इसके अलावा एक दूसरा बड़ा बदलाव पारदर्शी नेविगेशन बार है।
खबरों के मुताबिक, आने वाले गूगल स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च के समय अभी बाजार में उपलब्ध नेक्सस डिवाइस से ज्यादा होगी। 5 इंच 'सेलफिश' स्मार्टफोन को 449 डॉलर (करीब 30,000 रुपये) और 5.5 इंच 'मर्लिन' स्मार्टफोन 599 डॉलर (करीब 40,100 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।
पिक्सल फोन के अलावा गूगल द्वारा एक नया 7 इंच पिक्सल टैबलेट भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस टैबलेट के हुवावे द्वारा बनाए जाने की खबरें हैं।