अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने इस महीने की शुरुआत में Pixel 9 सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी का Tensor G4 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स को खरीदने वाले कुछ कस्टमर्स ने वायरलेस चार्जिंग में समस्या होने की शिकायत की है। यह समस्या इस सीरीज के Pixel 9 Pro XL में ज्यादा हो रही है।
कुछ कस्टमर्स का दावा है कि इस सीरीज के
स्मार्टफोन्स अलग चार्जर्स का इस्तेमाल करने पर कुछ मिनटों के बाद चार्जिंग करना बंद देते हैं। इन चार्जर्स में गूगल का वायरलेस चार्जर भी शामिल है। Reddit पर एक यूजर ने बताया है कि कंपनी की सपोर्ट टीम को इस समस्या की जानकारी दी है और वह इसे ठीक करने में जुटी है। Pixel 9 सीरीज के बहुत से यूजर्स ने गूगल के सपोर्ट फोरम, Reddit और अन्य साइट्स पर बताया है कि उनके स्मार्टफोन्स कुछ मिनटों की वायरलेस तरीके से कुछ मिनटों के बाद चार्जिंग करना बंद कर देते हैं। कुछ यूजर्स की शिकायत है कि Qi2 कम्पैटिबल MagSafe और Mous MagSafe केस के जरिए चार्जिंग करने पर उनके स्मार्टफोन्स में 'ऑड बिहेवियर' लिखा दिखता है।
Pixel 9 के एक यूजर ने कुछ वायरलेस चार्जर्स की लिस्ट दी है जिनसे चार्जिंग करने में समस्या हो रहा है। इस यूजर ने बताया है कि
गूगल के वायरलेस पिक्सल स्टैंड चार्जर से भी चार्जिंग नहीं हो पा रही। इससे यह संकेत मिल रहा है कि समस्या मैग्नेटिक केस या चार्जर्स में नहीं, ब्लकि इन स्मार्टफोन्स में हो सकती है। इनमें से अधिकतर यूजर्स के पास Pixel 9 Pro XL है। गूगल ने इन फोरम पर इस समस्या के बारे में कोई उत्तर नहीं दिया है।
गूगल के Pixel 8a की भी देश में मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। इस वर्ष मई में यह स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था। इसने Pixel 7a की जगह ली थी। देश में गूगल ने Pixel 8 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है। कंपनी ने बताया है कि वह जल्द ही Pixel 8a को भी देश में बनाएगी। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि Pixel 8a की मैन्युफैक्चरिंग कब शुरू की जाएगी। इस स्मार्टफोन को चार कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 49,999 रुपये और 256 GB का 56,999 रुपये का है।