गेमिंग स्मार्टफोन्स की Red Magic 9 Pro सीरीज को गुरुवार को लॉन्च किया गया है। इसमें Red Magic 9 Pro और Red Magic 9 Pro+ शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। इनमें 24 GB तक का RAM और 1 TB तक की स्टोरेज है।
इन
स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया गया है। Red Magic 9 Pro के 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 4,399 (लगभग 51,700 रुपये) है। इसके अलावा 12 GB + 256 GB और 12 GB + 512 GB के प्राइसेज क्रमशः CNY 4,799 (लगभग 57,000 रुपये) और CNY 5,199 (लगभग 61,100 रुपये) हैं। Red Magic 9 Pro+ के 16 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 5,499 (लगभग 64,600 रुपये), 16 GB + 512 GB का CNY 5,799 (लगभग 68,900 रुपये) और 24 GB + 1 TB वेरिएंट का CNY 6,499 (लगभग 83,100 रुपये ) है।
Red Magic 9 Pro और Red Magic 9 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस
ये दोनों डुअल सिम (नैनो) वाले स्मार्टफोन हैं। ये Red Magic OS 9.0 और एंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलते हैं। इनमें 6.8 इंच फुल HD+ (1,116x2,480 पिक्सल) BOE Q9+ डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इनमें Snapdragon 8 Gen 3 को Red Core R2 गेमिंग चिप के साथ दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि ये स्मार्टफोन्स 10,182 स्क्वेयर मिलिमीटर वेपर चैंबर और नए एलॉय फैन के साथ है और इससे हैंडसेट का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक कम हो जाता है।
इन स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा Samsung GN5 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा Samsung JN1 सेंसर के साथ दिया गया है। इनके डिस्प्ले के नीचे सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। Red Magic 9 Pro में 6,500 mAh और Red Magic 9 Pro+ में 5,500 mAh की
बैटरी है। इन स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, LTE, Wi-Fi, GPS, NFC, 3.5 mm हेडफोन जैक और USB 3.2 Type-C पोर्ट के विकल्प दिए गए हैं।