फ्लिपकार्ट पर बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक सेल का आयोजन किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक सेल के तहतत कई स्मार्टफोन, टैबलेट और दूसरे गैज़ेट्स पर ऑफर हैं। इनमें मोटो ज़ेड, मोटो ज़ेड प्ले, आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, गूगल पिक्सल, क्रोमकास्ट, टीवी और स्मार्टवॉच सहित कई प्रोडक्ट पर ऑफर हैं।
ई-कॉमर्स साइट न्यूनतम 5,999 रुपये की खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। एक कार्ड पर अधिकतम डिस्काउंट 1,500 रुपये मिलेगा। यह ऑफर फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल के तहत शुक्रवार तक मिलेगा
आईफोन 7 के
सभी वेरिएंट की खरीदारी करने पर 20 प्रतिशत की छूट मिल रही है और ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी ले सकते हैं। इसके अलावा 13,500 रुपये की भी कटौती की गई है। आईफोन 7 प्लस के
32 जीबी,
128 जीबी और
256 जीबी वेरिएंट के दाम में बराबर कटौती की गई है और एक्सचेंज ऑफर भी एक जैसा ही है।
आईफोन 6एस के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत में 7,000 रुपये की कटौती हुई है और इस पर भी एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
आईफोन 6 के 16 जीबी वेरिएंट में 10,500 रुपये की कटौती की गई है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।
गूगल पिक्सल खरीदने पर
एक्सचेंज ऑफर के तहत 20,000 रुपये और गूगल पिक्सल एक्सएल पर 13,500 रुपये की छूट मिल रही है। मोटो ज़ेड और मोटो ज़ेड प्ले पर 15,500 रुपये तक का
एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो की कीमत में 6,950 रुपये की कटौती है और एक्सचेंज ऑफर के तहत 13,500 रुपये की छूट भी मिल सकती है। सैमसंग सी9 प्रो, हॉनर 8, हुवावे पी9, सोनी एक्सपीरिया अल्ट्रा पर भी एक्सचेंज ऑफर के तहत डिस्काउंट उपलब्ध है। इसके अलावा कई दूसरे मिड रेंज स्मार्टफोन पर भी ऑफर हैं। इस बारे में
फ्लिपकार्ट पेज पर जानकारी ले सकते हैं।
ऐप्पल आईपैड और लेनोवो योगा 3 जैसे टैबलेट के अलावा बड़े स्क्रीन वाले लेनोवो फैब 2 प्रो की कीमत में कटौती की गई है। और इन पर कई डील भी उपलब्ध हैं, जिनकी
जानकारी फ्लिपकार्ट पर मौज़ूद है। फ्लिपकार्ट ने ऐप्पल वॉच, मोटो 360, असूस ज़ेनवॉच 3 जैसी कई स्मार्टवॉच पर भी
ऑफर दिए हैं। इसके अलावा टीवी, लैपटॉप, कैमरा और एक्सेसरी पर भी छूट है। इन सभी ऑफर के लिए
यहां क्लिक करें। उदाहरण के लिए, गूगल क्रोमकास्ट 2 अब 400 रुपये की छूट के साथ
2,999 रुपये में उपलब्ध है।गौर करने वाली बात है, एक्सचेंज ऑफर के तहत मिलने वाली छूट इस बात पर निर्भर करेगी कि आप किस डिवाइस को एक्सचेंज करते हैं। हम आपको सलाब देंगे कि जल्दी चेकआउट करने के लिए रजिस्ट्रेशन और पता व कार्ड डिटेल पहले ही भर लें।