Black Shark 4 और Black Shark 4 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन अपने पिछले वर्ज़न Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro की तुलना में कई अपग्रेड्स के साथ आए हैं। इसमें 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और UFS 3.1 फ्लैश स्टोरेज दी गई है।
Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro की बात करें, तो इन दोनों ही डिवाइस में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था। फोन का प्रो वेरिएंट गेमिंग शोल्डर बटन के साथ आया था, जबकि दूसरे फोन में यह नहीं था।