Asus ZenFone Max M2, Realme 2 और Honor 8C में कौन बेहतर?

असूस ने 11 दिसंबर को Asus ZenFone Max M2 को लॉन्च किया था। यह हैंडसेट मार्केट में Honor 8C और Realme 2 जैसे हैंडसेट से मुकाबला करेगा।

Asus ZenFone Max M2, Realme 2 और Honor 8C में कौन बेहतर?

Asus ZenFone Max M2, Realme 2 और Honor 8C में कौन बेहतर?

ख़ास बातें
  • Asus ZenFone Max M2 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू
  • Honor 8C की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है
  • रियलमी 2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा
विज्ञापन
हैंडसेट निर्माता कंपनी असूस ने 11 दिसंबर को भारतीय बाजार में अपना बजट स्मार्टफोन Asus ZenFone Max M2 के साथ ZenFone Max Pro M2 को भी लॉन्च किया था। असूस जे़नफोन मैक्स एम2 की खासियतों की बात करें तो यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड, डिस्प्ले नॉच, स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट और डुअल कैमरा सेटअप जैसी खूबियों से लैस है। Asus ZenFone Max M2 मार्केट में Huawei के सब ब्रांड हॉनर के Honor 8C और Oppo के सब ब्रांड रियलमी के Realme 2 जैसे हैंडसेट से मुकाबला करेगा। स्पेसिफिकेशन और कीमत के आधार पर असूस जे़नफोन मैक्स एम2, हॉनर 8सी और रियलमी 2 के बीच का अंतर समझते हैं।
 

Asus ZenFone Max M2 बनाम Honor 8C बनाम Realme 2 की भारत में कीमत

असूस जे़नफोन मैक्स एम2 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। यद दाम 3 जीबी रैम/ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में बेचा जाएगा। इस फोन की बिक्री 20 दिसंबर से ब्लू और ब्लैक रंग में Flipkart पर होगी। लॉन्च ऑफर में बिना ब्याज वाले ईएमआई और मात्र 99 रुपये में फ्लिपकार्ट का कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्रोग्राम दिया जाएगा।

Honor 8C के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसका 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये में मिलेगा। दोनों ही वेरिएंट ऑरोरा ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक, प्लेटिनम गोल्ड और नेब्यूला पर्पल रंग में उपलब्ध होंगे। यह हैंडसेट ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon.in और HiHonor Store पर बेचा जाता है।

भारत में रियलमी 2 की कीमत 8,990 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। बता दें कि, कंपनी ने बाद में इस वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी कर दी थी, जिसके बाद अब यह हैंडसेट 9,499 रुपये में बेचा जाता है। वहीं, इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,990 रुपये में मिल जाएगा। फोन को भारत में  Flipkart पर बेचा जाता है। यह डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड रेड रंग में उपलब्ध होगा।
 

Asus ZenFone Max M2 vs Honor 8C vs Realme 2 के स्पेसिफिकेशन

तीनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो पर चलते हैं लेकिन गौर करने वाली बात यहां ये है कि Asus ZenFone Max M2 स्टॉक एंड्रॉयड, Honor 8C  ईएमयूआई 8.2 तो वहीं रियलमी 2 कलरओएस 5.1 स्किन के साथ आते हैं। तीनों ही फोन में आपको डुअल-सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट, स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा।

अब बात डिस्प्ले की। असूस का यह फोन 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो, 2.5डी कर्व्ड ग्लास और 430 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। तो वहीं, हॉनर 8 सी में 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और रियलमी ब्रांड के इस फोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इन-सेल पैनल है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो है।

Asus और Honor स्मार्टफोन तो स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ आते हैं, लेकिन Realme 2 में आपको स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मिलेगा। असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 की इनबिल्ट स्टोरेज और रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी/32 जीबी या 4जीबी/64 जीबी स्टोरेज। हॉनर 8सी में 4 जीबी/32 जीबी या 4जीबी/64 जीबी स्टोरेज तो वहीं रियलमी 2 में 3 जीबी रैम/32 जीबी और 4 जीबी/ 64 जीबी वेरिएंट मिलेंगे।

अब बात कैमरा सेटअप की। Asus ZenFone Max M2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा सेटअप 4K वीडियो और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 स्मार्टफोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। Honor 8C में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का एफ/2.4 अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। दोनों ही कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश से लैस हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme 2 में पिछले हिस्से पर हॉरीजॉन्टल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। जुगलबंदी के लिए एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

Asus ZenFone Max M2 और हॉनर 8सी की बैटरी 4,000 एमएएच की तो वहीं, रियलमी 2 में आपको 4,230 एमएएच की बैटरी मिलेगी। तीनों ही फोन 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस और अन्य कनेक्टिविटी विकल्प के साथ आते हैं।

असूस जे़ेनफोन मैक्स एम2 बनाम Honor हॉनर 8सी बनाम रियलमी रियलमी 2

  असूस जे़ेनफोन मैक्स एम2 Honor हॉनर 8सी रियलमी रियलमी 2
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.266.266.20
रिज़ॉल्यूशन720x1520 पिक्सल720x1520 पिक्सल720x1520 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो19:919:919:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)-269271
प्रोटेक्शन टाइप--गोरिल्ला ग्लास
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632स्नैपड्रैगन 632क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450
रैम3 जीबी4 जीबी3 जीबी
इंटरनल स्टोरेज32 जीबी32 जीबी32 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)2000256256
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटहांहां-
कैमरा
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.12-micron) + 2-मेगापिक्सल13-मेगापिक्सल (f/1.8) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)13-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.12-micron) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.75-micron)
रियर फ्लैशएलईडीहांहां
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.12-micron)8-मेगापिक्सल (f/2.0)8-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.12-micron)
फ्रंट फ्लैशएलईडी--
रियर ऑटोफोकस-हां-
फ्रंट ऑटोफोकस-नहीं-
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किन-EMUI 8.2ColorOS 5.1
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 बी/जी/एन802.11 बी/जी/एन-
ब्लूटूथहांहांहां
यूएसबी ओटीजीहां--
माइक्रो यूएसबीहांहांहां
सिम की संख्या222
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहां
जायरोस्कोपहां--
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQoo 12 का भारत में आएगा स्पेशल 'Anniversary Edition' जानें क्या होगा खास?
  2. Apple के नए iPad Pro और Air मॉडल्स के लॉन्च में होगी थोड़ी और देरी, जानें कब लॉन्च होंगे?
  3. महंगी हो जाएंगी Toyota Fortuner से लेकर Hilux, Innova Hycross, Urban Cruiser और Hyryder जैसी कारें
  4. Vivo X Fold 3 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 5,500mAh की बैटरी 
  5. PlayStation Free Games: अप्रैल महीने में फ्री खेल सकते हैं ये 3 धांसू गेम्स! लेकिन केवल...
  6. Cyber Fraud: ज्यादा पैसा कमाने के लालच में 25 भारतीय गए थाईलैंड, बुरे फंसे!
  7. Elon Musk की घोषणा, X पर प्रीमियम और प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री!, जानें कैसे
  8. Tecno Pova 6 Pro 5G भारत में लॉन्च हुआ 108MP कैमरा, 6000mAh बैटरी, 70W फास्ट चार्जिंग के साथ, जानें कीमत
  9. Ather Rizta: Rs. 999 में एथर के फैमिली ई-स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू, 6 अप्रैल को होगा लॉन्च
  10. बिटकॉइन में मामूली गिरावट,  Ether और Solana के प्राइस बढ़े
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »