64MP रोटेटिंग कैमरा के साथ Asus ZenFone 8 Flip लॉन्च, जानें कीमत और अन्य खासियतें

Asus ZenFone 8 Flip फोन की कीमत EUR 799 (लगभग 71,000 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है, वो हैं गेलेक्टिक ब्लैक और ग्लेशियर सिल्वर।

64MP रोटेटिंग कैमरा के साथ Asus ZenFone 8 Flip लॉन्च, जानें कीमत और अन्य खासियतें

गेलेक्टिक ब्लैक और ग्लेशियर सिल्वर में आया है ये फोन

ख़ास बातें
  • Asus ZenFone 8 Flip स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है
  • असूस ज़ेनफोन 8 फ्लिप में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है
  • फोन में मौजूद है 8 जीबी रैम
विज्ञापन
Asus ZenFone 8 Flip स्मार्टफोन को मोटराइज्ड फ्लिप कैमरा के साथ लॉन्च कर दिया गया है, जो कि इससे पहले आपने Asus Zenfone 7 सीरीज़ में देखा था। मोटराइज्ड फ्लिप कैमरा मैकेनिज्म में रोटेटिंग कैमरा डिज़ाइन दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल रियर कैमरे के साथ-साथ सेल्फी कैमरा के रूप में भी किया जा सकता है। जिसका मतलब यह है कि इस फोन के डिस्प्ले में आपको सेल्फी कैमरा के लिए किसी प्रकार का नॉच व होल-पंच कटआउट नगहगीं मिलेगा। असूस ज़ेनफोन 8 स्मार्टफोन को Asus ZenFone 8 के साथ पेश किया गया है। लेटेस्ट फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है। फोन के लिए प्री-बुकिंग की प्रक्रिया यूरोप व ताइवान में शुरू कर दी गई है, जो कि दो कलर ऑप्शन में आया है।
 

Asus ZenFone 8 Flip price

Asus ZenFone 8 Flip फोन की कीमत EUR 799 (लगभग 71,000 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है, वो हैं गेलेक्टिक ब्लैक और ग्लेशियर सिल्वर। फोन की प्री-बुकिंग यूरोप व ताइवान में शुरू कर दी गई है।

ASUS ने फिलहाल अंतरराष्ट्रीय कीमत व उपलब्धता संबंधी जानकारी साझा नहीं की है।
 

Asus ZenFone 8 Flip specifications

डुअल-सिम (नैनो) ASUS Zenfone 8 Flip स्मार्टफोन Android 11 आधारित ZenUI 8 पर काम करेगा। इसमें 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) Samsung एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 1100 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। असूस ज़ेनफोन 8 फ्लिप फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए असूस ज़ेनफोन 8 फ्लिप फोन में ट्रिपल रोटेटिंग कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ Sony IMX686 का 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, f/2.2 लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का Sony IMX363 अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है जो कि 3x ऑप्टिकल ज़ूम प्रदान करता है। रोटेटिंग कैमरा होने की वजह से रियर कैमरा को रोटेट करके इसका इस्तेमाल सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए किया जा सकता है।

असूस ज़ेनफोन 8 फ्लिप फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6/ 6E, ब्लूटूथ वी5.2, GPS/A-GPS/NavIC, एनएफसी, FM रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह दी गई है।

फोन की बैटरी की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ Quick Charge 4.0 और Power Delivery सपोर्ट मिलता है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। फोन का डायमेंशन 165.04x77.28x9.6mm और भार 230 ग्राम है।
 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. सस्ते मोबाइल भूल जाओ! नए स्मार्टफोन की औसत कीमत Rs 37 हजार के पार
  2. Xiaomi ने 34 इंच बड़ा, 180Hz कर्व डिस्प्ले गेमिंग मॉनिटर किया लॉन्च, जानें कीमत
  3. Samsung Galaxy S26 Ultra की पहली झलक! डिजाइन, कलर्स समेत खास फीचर्स का खुलासा
  4. 100 फीट बड़े 4 एस्टरॉयड धरती से टकराने वाले हैं? जानें NASA का अलर्ट
  5. स्मार्टबैंड बैन किए तो स्मार्ट अंडरवियर बना दिए! Whoop कंपनी का टेनिस खिलाड़ियों के लिए अनोखा कदम
  6. Vivo का 5500mAh बैटरी वाला फोन Rs 7500 सस्ता खरीदने का मौका!
  7. भारत और चीन में iPhone की डिमांड में मजबूती से तेज रफ्तार पकड़ सकती है Apple की सेल्स
  8. Tecno Pova Curve 2 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,750mAh हो सकती है बैटरी
  9. आईफोन का बड़ा मार्केट बना भारत, मुंबई में दूसरा स्टोर खोलेगी Apple
  10. Oppo Reno 15 Pro Mini नए खूबसूरत कलर में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल कैमरा, 6200mAh है बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »