असूस ने हाल ही में अपने ज़ेनफोन 4 स्मार्टफोन के लिए 17 अगस्त को होने वाले लॉन्च इवेंट के
इनवाइट भेजने शुरू किए थे। लेकिन कंपनी के ऑनलाइन स्टोर ने अपनी वेबसाइट पर इस हैंडसेट को दो वेरिएंट पहले ही लिस्ट कर दिए हैं।
Asus ZenFone 4 Selfie Pro ZD552KL और
Asus ZenFone 4 Selfie ZD553KL को असूस की फ्रांस की साइट के ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग से दोनों वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन और तस्वरों का खुलासा होता है। हालांकि, अभी इन प्रोडक्ट की बिक्री शुरू होने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो की कीमत कंपनी ने जहां 399.99 यूरो (करीब 30,050 रुपये) रखी है, वहीं
ज़ेनफोन 4 सेल्फी को 299.99 यूरो (करीब 22,550 रुपये) में उपलब्ध कराया जाएगा। जैसा कि नाम से ज़ाहिर होता है, इन दोनों स्मार्टफोन को ख़ासतौर पर सेल्फी को ध्यान में रखकर बनाया गया है और ये डुअल फ्रंट कैमरे से लैस हैं। असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो में 24 मेगापिक्सल सेंसर और 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ एक डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है। वहीं ज़ेनफोन 4 सेल्फी में 20 मेगापिक्सल सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ दो फ्रंट कैमरे हैं। वहीं रियर पर असूस के दोनों नए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे हैं।
असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, दोनों फोन डुअल सिम हैं। और असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो व ज़ेनफोन 4 सेल्फी एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलते हैं और इनमें 5.5 इंच डिस्प्ले है। लेकिन ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो में एक फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल्स) सुपर एमोलेड डिस्प्ले जबकि ज़ेनफोन 4 सेल्फी में एचडी (720x1280 पिक्सल्स) एलसीडी डिस्प्ले है। ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। फोन में 4 जीबी रैम है। जबकि रेगुलर ज़ेनफोन 4 सेल्फी के स्पेसिफिकेशन थोड़े कमजोर हैं और इसमें स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम है।
दोनों नए हैंडसेट में 64 जीबपी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है। असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो व ज़ेनफोन 4 सेल्फी में 3000 एमएएच बैटरी है, लेकिन डाइमेंशन और वज़न में थोड़ा सा फर्क है। प्रो वेरिएंट का डाइमेंशन 154.02x74.83x7 मिलीमीटर और वज़न 145 ग्राम जबकि रेगुलर वेरिएंट का डाइमेंशन 155.66x75.9x7.85 मिलीमीटर और वज़न थोड़ा सा कम 144 ग्राम है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो और ज़ेनफोन 4 सेल्फी में 4जी कनेक्टिविटी के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फ़ीचर हैं। दोनों स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है जिसे होम बटन में ही दिया गया है। कंपनी फोन पर दो साल की वारंटी दे रही है।
फिलहाल, असूस के फ्रांस के ऑनलाइन स्टोर पर स्मार्टफोन को खरीदने का कोई विकल्प नहीं दिख रहा है। लेकिन उपलब्धता के बारे में अपडेट जानने के लिए इच्छुक ग्राहक साइन अप कर सकते हैं।