हैंडसेट निर्माता कंपनी Asus ने सितंबर 2017 में
ZenFone 4 Selfie को भारत में लॉन्च किया था। असूस जेनफोन 4 सेल्फी के दो वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए थे। Asus ZenFone 4 Selfie के दोनों ही वेरिएंट को Android 8.1 Oreo सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है। अपडेट ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए दिया जा रहा है। फोन की सेटिंग्स में जाकर आप अपडेट को चेक कर सकते हैं। अगर अभी तक आपको अपडेट नहीं मिला इसका मतलब एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट को बैच बनाकर रोल आउट किया जा रहा है। उम्मीद है कि सप्ताह भर में सभी यूजर को अपडेट मिल जाएगा।
असूस ने
फोरम पर इस बात की घोषणा की है कि ZB553KL और ZD553KL वेरिएंट के लिए अपडेट जारी किया गया है। ZB553KL वेरिएंट के फ्रंट पैनल पर सिंगल सेल्फी कैमरा और ZD553KL के फ्रंट पैनल पर डुअल सेल्फी कैमरा है। नए सॉफ्टवेयर अपडेट का वर्जन 15.0400.1809.405 है। नया अपडेट इंस्टॉल होने के बाद यह हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ जेनयूआई 5.0 स्किन पर काम करेगा। हम सलाह देते हैं कि अपडेट करने से पहले फोन को वाईफाई से कनेक्ट करें और फोन को चार्ज कर लें।
ZenFone 4 Selfie की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Asus ZenFone 4 Selfie (ZD553KL) वाले वेरिएंट की कीमत कंपनी 14,999 रुपये रखी है। ZB553KL वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, दोनों फोन डुअल सिम हैं। ज़ेनफोन 4 सेल्फी एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता था लेकिन अब फोन को ओरियो अपडेट मिल जाएगा और इसमें 5.5 इंच डिस्प्ले (720x1280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। ज़ेनफोन 4 सेल्फी में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम है। हैंडसेट में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है। असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो व ज़ेनफोन 4 सेल्फी में 3000 एमएएच बैटरी है।
फोन का डाइमेंशन 155.66x75.9x7.85 मिलीमीटर और वज़न थोड़ा सा कम 144 ग्राम है। ज़ेनफोन 4 सेल्फी (ZD553KL) में 20 मेगापिक्सल सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ दो फ्रंट कैमरे हैं। रियर पर असूस के तीनों नए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे हैं। ज़ेनफोन 4 सेल्फी (ZB553KL)में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर सेंसर है। कनेक्टिविटी की बात करें तो ज़ेनफोन 4 सेल्फी में 4जी कनेक्टिविटी के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फ़ीचर हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर है जिसे होम बटन में ही दिया गया है। कंपनी फोन पर दो साल की वारंटी दे रही है।
Asus ZenFone 4 Selfie DC (ZD553KL)Asus ZenFone 4 Selfie (ZB553KL)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें