सेल्फी के दीवानों के लिए गुरुवार का दिन बेहद ही खास रहा। दरअसल, ताइवानी कंपनी असूस ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए प्रोडक्ट असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी और असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो को भारतीय ग्राहकों के लिए पेश कर दिया। मज़ेदार बात यह है कि कंपनी ने असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी का एक और वेरिएंट खास भारतीय मार्केट के लिए लॉन्च किया है जो एक फ्रंट कैमरे के साथ आता है। याद रहे कि असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी को दो फ्रंट कैमरे के साथ अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था।
Asus ZenFone 4 Selfie Pro व ZenFone 4 Selfie की कीमत और उपलब्धता
Asus ZenFone 4 Selfie (ZB553KL) के एक फ्रंट कैमरे वाले वेरिएंट की कीमत कंपनी 9,999 रुपये रखी है। वहीं, इसका दो फ्रंट कैमरे वाला वेरिएंट आपको आम तौर पर 14,999 रुपये में मिल जाएगा। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में इसे 13,999 रुपये में बेचा जाएगा।
Asus ZenFone 4 Selfie Pro (ZB552KL) को भारत रुपये में 23,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। तीनों ही स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 21 सितंबर से उपलब्ध होंगे। कंपनी इन हैंडसेट के साथ रिलायंस जियो यूज़र को अतिरिक्त 100 जीबी डेटा भी देगी।
Asus ZenFone 4 Selfie Pro और ZenFone 4 Selfie (ZD553KL) सनलाइट गोल्ड, रॉग रेड और डीपसी ब्लैक रंग में मिलेंगे। वहीं, ज़ेनफोन 4 सेल्फी (ZB553KL) को सनलाइट गोल्ड, रोज़ पिंक और डीपसी ब्लैक रंग में बेचा जाएगा।
Asus ZenFone 4 Selfie Pro व ZenFone 4 Selfie के स्पेसिफिकेशन
जैसा कि नाम से ज़ाहिर होता है, इन तीनों स्मार्टफोन को ख़ासतौर पर सेल्फी को ध्यान में रखकर बनाया गया है और ये डुअल फ्रंट कैमरे से लैस हैं। असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो में 24 मेगापिक्सल सेंसर और 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ एक डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है। वहीं, ज़ेनफोन 4 सेल्फी में 20 मेगापिक्सल सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ दो फ्रंट कैमरे हैं। रियर पर असूस के तीनों नए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, दोनों फोन डुअल सिम हैं। और असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो व ज़ेनफोन 4 सेल्फी एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलते हैं और इनमें 5.5 इंच डिस्प्ले है। लेकिन ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो में एक फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल्स) सुपर एमोलेड डिस्प्ले जबकि ज़ेनफोन 4 सेल्फी में एचडी (720x1280 पिक्सल्स) एलसीडी डिस्प्ले है। ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। फोन में 4 जीबी रैम है। जबकि रेगुलर ज़ेनफोन 4 सेल्फी के स्पेसिफिकेशन थोड़े कमजोर हैं और इसमें स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम है।
असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो
दोनों नए हैंडसेट में 64 जीबपी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है। असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो व ज़ेनफोन 4 सेल्फी में 3000 एमएएच बैटरी है, लेकिन डाइमेंशन और वज़न में थोड़ा सा फर्क है। प्रो वेरिएंट का डाइमेंशन 154.02x74.83x7 मिलीमीटर और वज़न 145 ग्राम जबकि रेगुलर वेरिएंट का डाइमेंशन 155.66x75.9x7.85 मिलीमीटर और वज़न थोड़ा सा कम 144 ग्राम है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो और ज़ेनफोन 4 सेल्फी में 4जी कनेक्टिविटी के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फ़ीचर हैं। दोनों स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है जिसे होम बटन में ही दिया गया है। कंपनी फोन पर दो साल की वारंटी दे रही है।
ZenFone 4 Selfie के एक फ्रंट कैमरे वाले वेरिएंट के बारे में बता दें कि इस फोन में फ्रंट और रियर हिस्से पर 13 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं। दोनों ही कैमरे पॉर्ट्रेट मोड (बोकेह इफेक्ट) को सपोर्ट करते हैं। इस वेरिएंट के अन्य स्पेसिफिकेशन रेगुलर वेरिएंट वाले भी हैं।