ताइवान की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Asus की ROG Phone 8 सीरीज की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। इस सीरीज में ROG Phone 8 और 8 Pro शामिल हैं। इन गेमिंग स्मार्टफोन्स को इस महीने की शुरुआत में आयोजित CES इवेंट में पेश किया गया था। इनमें क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
कंपनी के ROG Phone 8 के 16 GB RAM और 512 GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट का प्राइस 94,999 रुपये और ROG Phone 8 Pro के 24 GB के RAM और 1 TB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का 1,19,999 रुपये है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। इन्हें Phantom Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। ROG Phone 8 Pro में AeroActive Cooler X कूलिंग फैन दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स को
कंपनी के रिटेल पार्टनर Vijay Sales के जरिए खरीदा जा सकता है।
Asus ROG Phone 8, ROG Phone 8 Pro के स्पेसिफिकेशंस
ये स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 14 पर चलते हैं। इनमें 6.78 इंच फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल)
Samsung LTPO डिस्प्ले Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन, 165 Hz के रिफ्रेश रेट और 2,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इनमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Gen 3 और 24 GB तक का LPDDR5x RAM दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 51/1.56 प्राइमरी सेंसर,, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। इनके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इन दोनों स्मार्टफोन्स में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC, 3.5 mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इनमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इनकी 5,000 mAh की बैटरी को 65 W पर चार्ज किया जा सकता है और इसके साथ Qi 1.3 वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट है। इन स्मार्टफोन्स का साइज 163.8 x 76.8 x 8.9 mm और वजन लगभग 225 ग्राम का है। कंपनी ने बताया है कि इन्हें वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP 68 रेटिंग मिली है। इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी ने Zenbook 14 OLED लैपटॉप पेश किया था। इसमें 3K टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है।