Asus के मोबाइल फोन को कम कीमत पर खरीदा का मौका है। कंपनी ने एक प्रैस स्टेटमेंट के जरिए दावा किया है कि फ्लिपकार्ट पर चल रही मोबाइल बोनांज़ा सेल में असूस के चार स्मार्टफोन को छूट के साथ खरीदने का मौका दिया जा रहा है। स्मार्टफोन पर 4,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इनमें Asus 6Z, Asus 5Z, Max M1, Max Pro M1 और Max M2 शामिल हैं। इतना ही नहीं, Flipkart Mobiles Bonanza Sale 2020 में ग्राहक एक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल कर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। सेल 17 फरवरी से 21 फरवरी तक चलेगी। ग्राहक अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर नए फोन को अतिरिक्त छूट के साथ भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा यदि आप फोन को किस्तों पर खरीदना चाह रहे हैं तो ई-कॉर्मस प्लेटफॉर्म आपको बिना ब्याज़ की किस्त का विकल्प भी देगा। यहां हम सस्ती कीमत पर मिलने वाले असूस फोन की जानकारी दे रहे हैं।
Asus 6Z Deal on Flipkart Mobiles Bonanza Sale
शुरुआत सेल में सबसे अधिक छूट पर मिलने वाले स्मार्टफोन असूस 6ज़ेड से करते हैं। इस सेल में फोन की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये के बजाय 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं,
Asus 6Z का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 26,999 रुपये कीमत में बेचा जा रहा है। स्मार्टफोन का हाई-एंड वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसे कंपनी सेल में 30,999 रुपये में बेच रही है।
Asus 5Z Deal on Flipkart
असूस 5ज़ेड को कंपनी ने 2018 में लॉन्च किया था। इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की आमतौर पर कीमत 18,999 रुपये रहती है, लेकिन कंपनी इस फोन को सेल के दौरान 15,999 रुपये में बेच रही है। वहीं, इसका टॉप-एंड वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 3,000 रुपये की छूट के साथ 18,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
Asus Max M1 Deal on Flipkart
आसुस अपने अफॉर्डेबल स्मार्टफोन
मैक्स एम1 को सेल में 1,000 रुपये की छूट के साथ और भी अफॉर्डेबल कीमत में बेच रहा है। इस फोन का 3 जीबी और 32 जीबी वेरिएंट 4,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
(पढ़े:
Flipkart Mobiles Bonanza Sale 2020: Realme 5, Galaxy A50 समेत इन स्मार्टफोन पर मिल रही है बंपर छूट)
Asus Max Pro M1 Deal on Flipkart
आसुस मैक्स एम1 का प्रो वेरिएंट
मैक्स प्रो एम1 सेल में 500 रुपये कम कीमत में मिल रहा है। फोन का 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,499 रुपये के बजाय 6,999 रुपये में मिल रहा है। फोन का 4जीबी + 64 जीबी और 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट क्रमश: 8,499 रुपये और 11,499 रुपये में मिल रहे हैं।
Asus Max M2 Deal on Flipkart
फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट सेल के दौरान 7,499 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं,
Max M2 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।