Asus ZenFone 9 को कंपनी ने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया है। ताईवान की स्मार्टफोन ब्रैंड ने इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ उतारा है। इसमें होल पंच डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में डुअल रियर कैमरा है और प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। इसमें डुअल स्टीरिओ स्पीकर्स भी दिए गए हैं।
Asus ZenFone 9 price, availability
Asus ZenFone 9 की कीमत EUR 799 (लगभग 64,800 रुपये) से शुरू होती है जिसमें इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके ऊपर वाला वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। जबकि टॉप वेरिएंट वेरिएंट 16GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन को मिडनाइट ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट, सनसेट रेड और स्टार्री ब्लू कलर्स में लॉन्च किया गया है।
बेस वेरिएंट फिलहाल ताईवान में खरीदे के लिए उपलब्ध है, और बाकी दो वेरिएंट्स के लिए प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। दूसरे मार्केट्स के लिए फोन की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।
Asus ZenFone 9 specifications
Asus ZenFone 9 आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आता है। इसमें 5.9 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह Samsung AMOLED डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें 1,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। ऑलवेज ऑन डिस्प्ले होने के साथ ही यह HDR10 और HDR10+ को भी सपोर्ट करता है। सेफ्टी के लिए पैनल पर Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन मिलता है। ZenFone 9 में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है जिसे 16GB LPDDR5 RAM और Adreno 730 GPU के साथ पेअर किया गया है।
कैमरा की बात करें तो, फोन में डुअल रियर कैमरा मिलता है जिसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.9 है। दूसरे कैमरा के तौर पर 12 मेगापिक्सल का Sony IMX363 सेंसर है जो एक वाइड एंगल कैमरा है। यह 113 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू देता है। मेन कैमरा में छह एक्सिस का गिम्बल स्टेबलाइजर मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का Sony IMX663 f/2.45 लेंस है। सेटअप में प्रो वीडियो, स्लो मोशन, लाइट ट्रेल, पैनोरमा, नाइट फोटोग्राफी और टाइम-लैप्स फोटोग्राफी जैसे फीचर्स हैं।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6/ 6E, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC, FM radio, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। सेंसर्स में एक्सिलरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। Asus ZenFone 9 में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।
डिवाइस में पावर के लिए 4,300mAh बैटरी है जिसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इसमें डुअल माइक्रोफोन दिया है जिसके साथ OZO ऑडियो नॉइज रिडक्शन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है। यह ऑडियो रिकॉर्डिंग को बेहतर बनाता है। Dirac HD Sound के साथ डुअल स्टीरिओ स्पीकर्स दिए गए हैं। फोन के डाइमेंशन 146.5x68.1x9.1mm और वजन 169 ग्राम है।