Asus ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro स्मार्टफोन को भारत में मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों गेमिंग फोन Snapdragon 888+ प्रोसेसर से लैस हैं और इनके साथ Adreno 660 जीपीयू दिया गया है। असूस आरओजी फोन 5एस और आरओजी फोन 5एस प्रो फोन में 6.78 इंच फुल एचडी प्लस सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 360 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है। दोनों ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और यह 6,000 एमएएच बैटरी से लैस है। असूस आरओजी फोन 5एस और आरओजी फोन 5एस प्रो फोन को पिछले साल अगस्त में ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है।
Asus ROG Phone 5s, Asus ROG Phone 5s Pro price in India
Asus ROG Phone 5s की कीमत 49,999 रुपये है, जिसमें आपको 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 57,999 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर
Asus ROG Phone 5s Pro की कीमत 79,999 रुपये है।
Asus गेमिंग स्मार्टफोन की सेल 18 फरवरी से
Flipkart पर शुरू होगी। वनीला असूस आरओजी फोन 5एस में फैंटम ब्लैक और स्ट्रोम व्हाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, 5एस प्रो फोन फैंटम ब्लैक कलर में आता है। इन फोन को पिछले साल अगस्त में ग्लोबली
लॉन्च किया जा चुका है।
Asus ROG Phone 5s, Asus ROG Phone 5s Pro specifications
डुअल-सिम (नैनो) असूस आरओजी फोन 5एस और असूस आरओजी फोन 5एस प्रो फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ROG UI पर काम करते हैं। फोन में 6.78 इंच का फुल- एचडी प्लस (1,080x2,448 पिक्सल) Samsung AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 360 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है। फोन में 1ms रिस्पॉन्स टाइम, 24ms टच लैटेंसी, HDR10+ सपोर्ट और 1200 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है। दोनों गेमिंग स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस प्रोटेक्शन मिलती है। ROG Phone 5s Pro में स्मॉल PMOLED डिस्प्ले बैक पैनल पर ROG Vision के साथ दिया गया है।
असूस आरओजी फोन 5एस और असूस आरओजी फोन 5एस प्रो फोन स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 660 जीपीयू दिया गया है। वनीला आरओजी फोन 5एस फोन में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। वहीं, आरओजी फोन 5एस प्रो फोन केवल 18 जीबी LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इन स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। दोनों फोन में डुअल फ्रंट स्टीरियो स्पीकर के साथ 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है।
दोनों ही असूस स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच की बैटरी के साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, फोन में डुअल-फ्रंट स्टीरियो स्पीकर मौजूद है।
कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें, तो फोन में 5जी और 4जी एलटीई सपोर्ट, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac/ax,वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ वी5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। सेंसर में GNSS GPS, Glonass, Galileo, Beidou, QZSS, NaviC, एक्सेलेरोमीटर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप और AirTrigger 5 और ग्रिप प्रेस के लिए अल्ट्रासोनिक सेंसर शामिल हैं।
दोनों ही असूस स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच की बैटरी के साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। दोनों का डायमेंशन 172.83x77.25x9.9mm और भार 238 ग्राम है।